[ad_1]
हरदा के विधायक डॉ आर के दोगने ने मंगलवार को अपने एक साल के कार्यकाल की उपलब्धियां साझा कीं। उन्होंने दावा किया कि इस दौरान जिले में 2000 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य हुए हैं।
.
विधायक ने मोरंड गंजाल सिंचाई परियोजना का जिक्र किया। यह 3500 करोड़ की परियोजना तीन जिलों के 200 गांवों को लाभान्वित करेगी। इससे नर्मदापुरम, हरदा और खंडवा जिलों की कुल 64,111 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी। यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी।
बजट सत्र में 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मिली शहीद इलाप सिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से हरदा जिले के 118 गांवों की करीब 27,000 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। दोगने ने बताया कि उनके प्रयास से इस परियोजना के लिए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 50 करोड़ और बजट सत्र में 100 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि मिली। साथ ही हंडिया बैराज परियोजना के लिए भी 100 करोड़ रुपए स्वीकृत कराए गए।
पटेल के 25 साल के कार्यकाल पर उठाए सवाल विधायक ने पूर्व मंत्री कमल पटेल पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पटेल उन कार्यों का श्रेय ले रहे हैं जिनका भूमिपूजन मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके हैं। दोगने ने पटेल के 25 साल के विधायक और चार बार के मंत्री कार्यकाल पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि इस दौरान हरदा और खिरकिया में ओवरब्रिज, शासकीय कॉलेज, लॉ कॉलेज और कृषि महाविद्यालय क्यों नहीं बन पाए। साथ ही कई स्वीकृत सड़क मार्गों का निर्माण भी नहीं हो पाया।

[ad_2]
Source link



