Home मध्यप्रदेश Fraud in the name of home loan | होम लोन के नाम...

Fraud in the name of home loan | होम लोन के नाम पर धोखाधड़ी: शाजापुर में 20 लोगों से 40 लाख रुपए हड़पे, फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल – shajapur (MP) News

12
0

[ad_1]

जन सुनवाई में आवेदन लेकर पहुंचे लोग।

शाजापुर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई में एक व्यक्ति के खिलाफ अलग-अलग आवेदन देकर रुपए उधार लेने और होम लोन के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। आवेदन में बताया हेमंत योगी उर्फ तुफान नाथ नाम का व्यक्ति लोगों को होम लोन दिलाने और उधार र

.

कलेक्टर को जनसुनवाई में दिए शिकायती आवेदन में बताया हेमंत योगी होम लोन करवाने के नाम पर रुपए वसूलता। होम लोन के नाम इसने क ई लोगों के साथ धोखाधड़ी करके रूपए हड़पे । शिकायत कर्ता आनंद कुण्डला ने बताया उनसे 50 हजार रुपए लिए थे। पैसे मांगने पर वह धमकी देता है। हेमंत ने शाजापुर में पांच जगह और मक्सी, सारंगपुर, झाडला में भी कार्यालय खोले थे।

दूसरे शिकायतकर्ता पंकज वात्रे ने बताया हेमंत ने उससे 4 लाख रुपए उधार लेकर चेक दिया। रूपए लेने के कुछ दिन बाद वह यहां से भाग गया। हेमंत सरपंच-सचिव की फर्जी सील और हस्ताक्षर का इस्तेमाल करता था। वह पहले भी फर्जीवाड़े के मामले में 21 दिन जेल में रह चुका है। उज्जैन के नागझिरी क्षेत्र में भी उस पर इसी तरह के आरोप लगे हैं। इसने करीब 15-20 लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। कुल मिलाकर 40 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला है। पीड़ितों ने कलेक्टर से कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here