Home मध्यप्रदेश The owner of a private company raped her | इंदौर में 23...

The owner of a private company raped her | इंदौर में 23 साल की युवती से रेप: कंपनी के ऑनर ने अलग-अलग शहरों में बनाए संबंध; दी जान से मारने की धमकी – Indore News

34
0

[ad_1]

इंदौर में 23 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दिल्ली में जिस कंपनी में युवती काम कर रही थी, उसी कंपनी के ऑनर पर आरोप लगाया है। पीड़िता इस मामले में अपने परिवार के साथ थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया

.

कनाड़िया पुलिस ने 23 साल की युवती की शिकायत पर निजी कंपनी के ऑनर आदित्य कुमार सिंह निवासी बिहार के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आदित्य का हेड ऑफिस दिल्ली में है। पीड़िता 2023 से यहां पर काम करती है। पुलिस के मुताबिक, युवती वर्क फ्रॉम होम करती थी। इस दौरान आदित्य से उसका संपर्क होता रहता था। 28 जनवरी 2024 को युवती के माता-पिता बाहर गए थे। तब आदित्य से फोन पर बात हुई तो उसने पूछा कि माता-पिता कितने दिनों के लिए बाहर हैं। इसके बाद समय बताकर सामान्य फोन रख दिया।

इसके बाद अगले दिन रात में आदित्य घर आया। तब दरवाज़ा खोलने पर पूछा तो उसने बताया कि किसी काम से इंदौर आया था, इसलिए मिलने आ गया। इसके बाद हॉल में बैठाकर सामान्य बातें कीं। बाद में आदित्य ने कहा कि वह उसे पसंद करता है। उसने शादी की बात कही और बताया कि कल ही वह शादी कर लेंगे। इसके बाद काफी देर तक बातचीत करता रहा। युवती उसकी बातों में आ गई। आदित्य दो दिन घर पर ही रुक गया। इस दौरान उसने संबंध बनाए। फिर आदित्य वापस चला गया। उसने कई महीनों तक यह कहते हुए टाला कि शादी के लिए घर के लोगों को राजी करने में लगा है।

शादी का झांसा देकर संबंध बनाता रहा आरोपी ​​

इंटर्नशिप के लिए युवती को जयपुर जाना हुआ। यहां भी आदित्य आ गया। यहां फ्लैट पर आकर कहा कि माता-पिता को शादी के लिए मना लिया है, बस बहनों से बात होना बाकी है। इसके बाद यहां भी संबंध बनाए। आदित्य ने काम को लेकर अलग-अलग जगह ले जाने के दौरान भी पीड़िता से संबंध बनाए।

सितंबर में पटना जाना हुआ तो आदित्य ने कॉल कर कहा कि परिवार से बात हुई है, कुछ दिनों में शादी हो जाएगी। वहां भी पीड़िता से संबंध बनाए। अक्टूबर में उसने शादी की बात से इनकार कर दिया। उसने बताया कि यह सब नाटक था। इसके बाद उसने कहा कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसके घर के कुछ फोटो हैं, जो वायरल कर देगा। उसकी बातों से डर गई।

इस बीच उसके कॉल आने लगे। आदित्य पूछता कि उस बात के बारे में किसी से चर्चा तो नहीं की। काफी सोचने के बाद जनवरी में आदित्य को युवती ने कहा कि वह अपने माता-पिता से बात कर सब कुछ बताएगी। इस दौरान आदित्य ने धमकी दी कि अगर यह बात किसी को बताई तो सोशल मीडिया पर फोटो वायरल कर देगा।

इसके चलते उसने रिपोर्ट नहीं की। लेकिन वह लगातार धमकियां देता रहा। इसके चलते युवती ने उसके खिलाफ कार्रवाई का मन बनाया और परिवार को लेकर थाने पहुंची।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here