[ad_1]
रात थाने में सागौन के लट्ठों को देखने पहुंचा वन अमला।
नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेंज के ग्वाडी छिपी खापा जंगल में सागौन की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। रविवार देर रात रामपुर गुर्रा पुलिस ने ग्वाडी के पास खेत की मेढ़ से लावारिस हालत में पड़े सागौन के 15 लट्ठे बरामद किए और ट्रैक्टर-ट्रॉली से रात 3 बजे
.
जानकारी मिलने के बाद रेंजर महेंद्र गौर 25 से ज्यादा वनकर्मियों के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने थाना प्रभारी विपिन पाल से लकड़ी वन विभाग को सौंपने की मांग की, लेकिन थाना प्रभारी ने इसे “चोरी की आशंका में लावारिस जब्ती” बताते हुए केस न्यायालय में प्रस्तुत करने की बात कही और लकड़ी देने से इनकार कर दिया। रात में करीब 2 घंटे तक यह घटनाक्रम चलता रहा।

रामपुर थाना परिसर में रखी सागौन के लट्ठें।
डीएफओ ने जांच के निर्देश दिए वन विभाग ने सवाल उठाए हैं कि अगर पुलिस को अवैध कटाई की सूचना थी, तो विभाग को क्यों नहीं बताया गया? और रात के अंधेरे में लकड़ी उठाकर इतनी जल्दी थाने क्यों पहुंचाई गई?
डीएफओ मयंक सिंह गुर्जर ने पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए एसडीओ और रेंजर को मौके पर भेजा है। वहीं, रामपुर पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर ग्वाडी के पूर्व सरपंच का था और लावारिस लकड़ी को थाने लाकर जब्त किया गया है।

रामपुर थाने के आरक्षक और ट्रैक्टर के ड्राइवर। जिसने सागौन की लकड़ियों को लाया था।

रामपुर थाने में रात में लकड़ियां देखने पहुंचे वन अमला।
[ad_2]
Source link



