[ad_1]
खरगोन में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती समरसता के साथ मनाई गई। भारत के संविधान की प्रतिकृति के साथ निकले समारोह में जय भीम के नारे गूंजे।
.
किला गेट से दोपहर 3 बजे अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा ने बग्घी में बाबा साहब की झांकियां निकाली। ढोल मांदल व लोकगीतों के बीच युवा जमकर थिरके। जुलूस में विभिन्न संगठनों के 5 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया सकल हिंदू समाज व विभिन्न संगठनों ने फूल बरसाकर जुलूस का स्वागत किया। समाज पदाधिकारी रामेश्वर बडोले व नितेश आडतिया ने कहा कि बाबा साहब ने हर वर्ग के लिए संविधान बनाया। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के जुड़ने से सामाजिक समरसता बढ़ेगी। शिक्षा ग्रहण कर उन्नत बनें।
दो घंटे चले समारोह में चौराहों पर स्टॉल लगाकर स्वागत किया गया। शाम 5 बजे टीआईटी कॉम्प्लेक्स में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह का समापन हुआ।
देखिए जुलूस के दौरान ली गई तस्वीरें…




[ad_2]
Source link

