Home मध्यप्रदेश FIR lodged against 22 for illegal Hela collision | अवैध हेला टक्कर...

FIR lodged against 22 for illegal Hela collision | अवैध हेला टक्कर पर 22 के खिलाफ FIR दर्ज: बुरहानपुर में 6 आयोजक, 16 हेला मालिकों पर हुई कार्रवाई – Burhanpur (MP) News

19
0

[ad_1]

पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग कर पकड़ा।

बुरहानपुर में प्रशासन की अनुमति के बिना हेला टक्कर करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। खकनार क्षेत्र के नागझिरी में आयोजित हेला टक्कर मामले में 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इनमें 6 आयोजक समिति के सदस्य और 16 हेला मालिक शामिल हैं।

.

खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव ने बताया कि 13 अप्रैल को नागझिरी के खाली डेम पर पशुओं की टक्कर कराई गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन आयोजक नहीं माने। पुलिस ने आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई।

10 से ज्यादा ऐसे आयोजनों में एफआईआर दर्ज मेले की आड़ में पशुओं को क्रूरतापूर्वक लड़वाया गया। ये कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन था। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11-1 क के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिले में अब तक अलग-अलग जगहों पर हुए 10 से ज्यादा ऐसे आयोजनों में पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

प्रशासन ने इस तरह के किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी है।

प्रशासन ने इस तरह के किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं दी है।

इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज आयोजन समिति के 6 लोग- अध्यक्ष जय पिता राजेश चौकसे, सदस्य मोहन पिता समाधान, रितेश पिता धीर सिंह चौहान, सुभाष पिता सरीचंद राठौर, मिथुन पिता मोर सिंह पवार, गज्जु पिता सामा सभी निवासी ग्राम नागझिरी।

16 हेला मालिक- कालु पिता रामलाल, गोलु पिता जवाहरलल, अज्जु पिता मल्लु, पिन्टिया पिता केश, अर्जुन पिता श्रवण, शांताराम पिता दादु पटेल सभी निवासी नागझिरी, लालु पिता राजकुमार पटेल निवासी सायर, कैलाश पिता हीरालाल भिलावेकर साईंखेड़ा, ईश्वर पिता कैलाश भिलावेकर नांदुरा खुर्द, साहिल पिता खलील शिकारपुरा, बबलु पिता प्रहलाद पवार निवासी राजौरा, आकाश पिता गोपाल जाधव निवासी ग्राम निंबापुर, अर्जुन पिता देव सिंह किराडे निवासी ग्राम साईंखेड़ा, योगेश पिता रमेश यादव निमंदड़, अमीर पिता सरफराज निवासी लाल बलड़ी और ऋषिकेश पिता मनोज पाटिल निवासी डोईफोड़िया शामिल हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here