[ad_1]

रीवा के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म किया। घटना 29 मार्च की है, लेकिन लोकलाज और पारीवार टूटने के डर से पीड़िता ने तुरंत पुलिस को सूचना नहीं दी। सोमवार रात को पीड़िता ने साहस जुटाकर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
.
बैकुंठपुर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, महिला का पति बाहर रहकर काम करता है और घटना के वक्त घर में मौजूद देवरानी भी अपने मायके गई हुई थी। इसी दौरान सगे ससुर ने महिला के साथ जबरदस्ती गलत काम किया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी फरार
पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। सिरमौर SDOP उमेश प्रजापति ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और पुलिस की टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link

