[ad_1]
बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी, 22 वर्षीय राहुल ने मौके पर तोड़ा दम
घंसौर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राहुल (पिता हरिसिंह) के रूप में हुई है।
.
घटना रात के समय अनकवाडा गांव के पास हुई। राहुल घंसौर से अपने घर अनकवाडा जा रहा था। गांव के समीप पहुंचते ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा घुसी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत घंसौर पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस ने लोगों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने और बाइक चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की है। इसके बावजूद लोगों की लापरवाही से ऐसे हादसे हो रहे हैं।


[ad_2]
Source link



