Home मध्यप्रदेश Ambedkar Jayanti today: 800 jawans and officers will be deployed for security...

Ambedkar Jayanti today: 800 jawans and officers will be deployed for security | अंबेडकर जयंती आज: सुरक्षा में तैनात रहेंगे 800 जवान-अफसर: शहर में निकलेंगे जुलूस, ट्रैफिक जाम रोकने रूट डायवर्ट; ड्रोन से होगी निगरानी – Gwalior News

34
0

[ad_1]

ग्वालियर में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर सोमवार (14 अप्रैल) को शहर में अलग-अलग स्थानों से जुलूस निकाले जाएंगे। ये सभी जुलूस फूलबाग स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचेंगे, जहां डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

.

सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो, इसके लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने रविवार को पुलिस बल के साथ फूलबाग पहुंचकर अंबेडकर पार्क और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां-जहां सुरक्षा में कमी पाई गई, वहां व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।

800 अतिरिक्त जवान तैनात, ट्रैफिक रूट डायवर्ट अंबेडकर जयंती पर शहर के सभी थानों की पुलिस बल के अलावा 800 अतिरिक्त जवान और अधिकारी तैनात किए गए हैं। वहीं, ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए पुलिस ने फूलबाग की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर यातायात डायवर्ट किया है।

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिन स्थानों से चल समारोह निकलेंगे, वहां संबंधित थानों की पुलिस तैनात रहेगी और वह जुलूस के साथ अंबेडकर पार्क तक मौजूद रहेगी। इसके अलावा पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी रखेंगे और सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे।

महिला पुलिस भी तैनात चल समारोह में बड़ी संख्या में महिलाओं के शामिल होने की संभावना को देखते हुए महिला पुलिस बल भी तैनात किया गया है। ये महिला पुलिसकर्मी भीड़ में मौजूद संदेहास्पद महिलाओं पर नजर रखेंगी।

इन रास्तों से बचें

  • अंबेडकर जयंती पर होने वाले जुलूस के चलते कुछ मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। आम नागरिकों से अनुरोध है कि वे निम्न रूट्स से परहेज करें, जिससे जाम की स्थिति से बचा जा सके।
  • स्टेशन से फूलबाग होकर शिंदे की छावनी, इंदरगंज, बाड़ा जाने वाले वाहन अब पड़ाव चौराहा से डायवर्ट होकर एलआईसी तिराहा, मोतीमहल तिराहा, हाथी गेट, मोती तबेला, नदी गेट से निकाले जाएंगे।
  • इंदरगंज से नदी गेट होते हुए स्टेशन, बस स्टैंड जाने वाले वाहन मोती तबेला से डायवर्ट होकर हाथी गेट, एसबीआई बैंक के सामने, मोती महल तिराहा, एलआईसी तिराहा, सौफा गैलरी के रास्ते जाएंगे।
  • शिंदे की छावनी से आने वाले वाहन अब गुरुद्वारा तिराहा से डायवर्ट होकर मोती तबेला, हाथी गेट, एसबीआई बैंक के सामने, मोती महल तिराहा, एलआईसी तिराहा, सौफा गैलरी होते हुए निकलेंगे।
  • सेवा नगर से आने वाले वाहन, जो फूलबाग चौराहा होकर इंदरगंज, शिंदे की छावनी, लश्कर, बाड़ा की ओर जाते हैं, वे अब फूलबाग रेलवे क्रॉसिंग से डायवर्ट होकर डीडी मॉल के पीछे नौगजा रोड होते हुए शिंदे की छावनी जा सकेंगे।
  • सेवा नगर से स्टेशन, बस स्टैंड, मुरार और गोला का मंदिर की ओर जाने वाले वाहन भी फूलबाग रेलवे क्रॉसिंग से डायवर्ट होकर डीडी मॉल के पीछे नौगजा रोड, शिंदे की छावनी, गुरुद्वारा तिराहा, मोती तबेला, हाथी गेट, एसबीआई बैंक, मोती महल तिराहा, एलआईसी तिराहा, सौफा गैलरी होकर निकाले जाएंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here