[ad_1]

लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल में लगी आग
लखनऊ: यूपी के लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई है, जिसके बाद हर तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। ये आग दूसरे तल पर लगी, जिसके बाद DCP साउथ, DCP पूर्वी समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
सीएम योगी ने लिया संज्ञान
इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान में लिया और फोन पर अधिकारियों से पूरी घटना की जानकारी ली। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर मौजूद रही। खबर ये भी सामने आई कि मौके पर गंभीर रोगियों को दूसरे सेंटर में ले जाया जाएगा। फिलहाल जान-माल का कोई खतरा नहीं है।
आग पर काबू पाया गया
मिली जानकारी के मुताबिक, आग बुझ गई है और किसी मरीज को कोई नुकसान नहीं हुआ है। भर्ती मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया है। आग से कोई जन हानि नहीं हुई है। कूलिंग का काम किया जा रहा है।
DCP साउथ निपुण अग्रवाल का बयान आया सामने
इस मामले में DCP साउथ निपुण अग्रवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज रात लगभग 10 बजे थाना कृष्णानगर को सूचना मिली कि उसके अंतर्गत पड़ने वाले लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई है। जिसके बाद फौरन एक्शन लिया गया और आग पर काबू कर लिया गया। लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link

