Home मध्यप्रदेश Strong wind and storm blew in Ashoknagar late at night | अशोकनगर...

Strong wind and storm blew in Ashoknagar late at night | अशोकनगर में देर रात चली तेज हवा-आंधी: शाढ़ौरा में जमीन पर गिरा बिजली का तार; 5 मिनट तक निकलती रही चिंगारी – Ashoknagar News

14
0

[ad_1]

अशोकनगर जिले के शाढ़ौरा में नईसराय रोड पर रात के समय आंधी के कारण बिजली का तार टूट गया। रविवार की सुबह जब बिजली आपूर्ति शुरू हुई, तो जमीन पर पड़े तार से अचानक तेज चिंगारी निकलने लगी। स्पार्किंग से तेज आवाज भी आ रही थी। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर

.

चिंगारियां लगभग 5 मिनट से अधिक समय तक निकलती रहीं। स्थानीय लोगों ने बताया कि जहां तार गिरा था, वहां तो कूड़ा-करकट और नरवाई वाला खेत नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। तार टूटने के बाद कई घंटों तक वह जमीन पर पड़ा रहा। इस दौरान आसपास मवेशी घूमते रहे और वाहन भी निकलते रहे। सुबह का समय होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे भी अपने घरों के आसपास खेल रहे थे।

लोगों ने बिजली विभाग को इस घटना की सूचना दी। विभाग ने ट्रांसफॉर्मर से बिजली आपूर्ति बंद की। उसके बाद विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटे तार को जोड़ा गया। स्पार्किंग की आवाज से डरकर मवेशी भी भाग गए। लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here