Home मध्यप्रदेश Manish Sisodia Aap Education And Healthcare Politics Delhi Bjp Congress – Amar...

Manish Sisodia Aap Education And Healthcare Politics Delhi Bjp Congress – Amar Ujala Hindi News Live

14
0

[ad_1]

loader


आम आदमी पार्टी की दिल्ली में हार से हमारा राजनीतिक सफर रुक नहीं गया। पार्टी का पूरा फोकस अभी पंजाब पर है। पंजाब में हमें सकारात्मक परिणाम लाकर दिखाना हैं। भारत की जनता जागरूक हो रही है और भविष्य में वह पूरी तरह से शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे विषयों पर वोट देगी। हम देशभर में जागरूकता कार्यक्रम चला रहे हैं और लोगों को सही विषयों पर वोट देने के लिए जागरूक कर रहे हैं। जल्द ही जनता जागरूक होगी और आम आदमी पार्टी वापसी करेगी। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह बातें अमर उजाला से विशेष साक्षात्कार के दौरान कहीं। उन्होंने कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी। 




Trending Videos

Manish Sisodia aap education and healthcare politics delhi bjp congress

2 of 3

मनीष सिसोदिया
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर


प्र. आपने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम किया पर हार क्यों मिली

वोट प्रतिशत की बात करें तो भाजपा और आप में यह अंतर बहुत कम रहा। हमें सिर्फ दो प्रतिशत वोट कम मिले हैं। आजादी के बाद से जनता को शिक्षित करने पर ध्यान नहीं दिया गया। हमने दिल्ली में देश के सबसे बेहतर सरकारी स्कूल बनाकर दिए। जनता अब जागरूक हो रही है। किसी भी हार से कोई सफर रुक नहीं जाता। भविष्य में जनता जागरूक होगी और शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर परिणाम देने वाले नेताओं को ही चुनेगी। हम जल्द वापसी करेंगे और देश की राजनीतिक को भ्रामक मुद्दों से हटाकर जनता से जुड़े मुद्दों पर ले जाएंगे। 

प्र. दिल्ली में हार के बाद पार्टी की आगामी योजनाएं क्या हैं

पार्टी देशभर में जनता को जागरूक करने पर काम करेगी। हम जनता से संवाद का दायरा बढ़ा रहे हैं। जनता को बता रहे हैं कि आपको किन मुद्दों पर वोट देना चाहिए। हम दूरगामी योजनाएं बनाकर काम कर हैं जिनके परिणाम भी समय के साथ दिखेंगे। 


Manish Sisodia aap education and healthcare politics delhi bjp congress

3 of 3

मनीष सिसोदिया
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर


प्र. मप्र समेत देशभर में सरकारी स्कूल बंद हो रहे हैं, क्या कारण हैं

सरकारें माफियाओं के साथ काम कर रही हैं। शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्र भी प्राइवेट कंपनियों को दिए जा रहे हैं। यह कंपनियां माफियाओं की तरह काम कर रही हैं। आप देखेंगे कि जहां पर भी स्कूल बंद हुए हैं वहां पर कुछ समय के बाद स्थानीय पार्षद ने स्कूल बना लिया है। हर जगह यही हो रहा है। इसी तरह अस्पतालों में भी नेताओं की पार्टनरशिप है। सरकारें जनता को बेहतर स्कूल और अस्पताल भी नहीं दे सकतीं तो क्या करेंगी। 

प्र. दिल्ली में भाजपा की सरकार आ गई है, आप विपक्ष में कैसे काम करेंगे

दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही प्राइवेट स्कूलों की फीस 30 प्रतिशत तक बढ़ गई है। हमने प्राइवेट स्कूलों पर सख्ती की ताकि माता पिता पर फीस का बोझ न आए। हम विपक्ष में हर गलत निर्णय का पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे। विधानसभा से सड़क तक हर मोर्चे पर जनता की लड़ाई लड़ेंगे। 


[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here