Home मध्यप्रदेश Free food for devotees at Kubereshwar Dham | कुबेरेश्वरधाम में श्रद्धालुओं को...

Free food for devotees at Kubereshwar Dham | कुबेरेश्वरधाम में श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन: वैशाख माह की शुरुआत पर दो क्विंटल से अधिक गुलाब से बने शरबत और गन्ने का रस पिलाया – Sehore News

13
0

[ad_1]

सीहोर के कुबेरेश्वरधाम में वैशाख माह का शुभारंभ रविवार को हुआ। विठलेश सेवा समिति की ओर से यहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई।

.

चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देश पर श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन प्रसादी दी जा रही है। मंदिर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शीतल पेय का वितरण किया गया।

दो क्विंटल से अधिक गुलाब से बना शरबत रविवार को विशेष आयोजन में दो क्विंटल से अधिक गुलाब शरबत और गन्ने का रस श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। शाम को बाबा की आरती की गई। मंदिर में सुबह से भजन कीर्तन का आयोजन भी चला।

हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की सेवा में विठलेश सेवा समिति के सदस्य लगे रहे। इस अवसर पर पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला, जितेन्द्र तिवारी, सौभाग्य मिश्रा, रविन्द्र नायक और मनोज दीक्षित सहित अन्य सेवादार उपस्थित रहे।

देखिए तस्वीरें….

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here