[ad_1]

भोपाल में 14 अप्रैल 2025 को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर बोर्ड ऑफिस चौराहा क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन आमजन की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते ह
.
यातायात डायवर्जन की व्यवस्था इस प्रकार रहेगी
- होशंगाबाद से आईएसबीटी/पिपलानी की ओर जाने वाले वाहन – ये वाहन आरआरएल तिराहा, बीएसएनएल तिराहा, शक्तिनगर चौराहा, डीआरएम ऑफिस तथा कस्तूरबा अस्पताल होते हुए आईएसबीटी एवं पिपलानी की ओर जा सकेंगे।
- मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से कोर्ट जाने वाले वाहन – वाहन मानसरोवर से 06 नंबर स्टॉप, व्यापम चौराहा, शौर्य स्मारक होते हुए कोर्ट की ओर जा सकेंगे।
- न्यू मार्केट से ज्योति टॉकीज/आईएसबीटी जाने वाले वाहन – ये वाहन व्यापम चौराहा, शौर्य स्मारक, वल्लभ भवन रोटरी, डीबी मॉल रोटरी, होटल रेसिडेंसी होते हुए ज्योति टॉकीज से आईएसबीटी पहुंच सकेंगे।
- आईएसबीटी से न्यू मार्केट की ओर आने वाले वाहन – वाहन चेतक ब्रिज, ज्योति टॉकीज से दाहिने मुड़कर होटल रेसिडेंसी, डीबी मॉल रोटरी, वल्लभ भवन रोटरी, शौर्य स्मारक होते हुए न्यू मार्केट जा सकेंगे।
[ad_2]
Source link



