Home अजब गजब आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में फिर से काम...

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी, पार्टी में फिर से काम करने का मांगा मौका; लिखा भावुक पोस्ट

49
0

[ad_1]

आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी।
Image Source : FILE
आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी।

लखनऊ: आकाश आनंद ने बुआ मायावती से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक भावुक पोस्ट लिखा है, जिसमें वह माफी मांगते दिख रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मायावती उन्हे माफ कर दें और पहले की तरह पार्टी में काम करने का मौका दें। बता दें कि लंबे समय से चल रहे विवाद के बीच मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी पदों से हटा दिया था। मायावती ने आकाश आनंद के ससुर को भी पार्टी से निकाल दिया था।

एक्स पर किया भावुक पोस्ट

दरअसल, आकाश आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करके मायावती से माफी मांगी है। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, “बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूपी की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।”

रिश्तेदारों से नहीं लेंगे सलाह

आकाश आनंद ने आगे लिखा, “यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्ववीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है। और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा। और सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।”

पार्टी में दें दोबारा मौका

उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगते हुए एक्स पर आखिर में लिखा, “आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।”

आकाश आनंद ने एक्स पर किया पोस्ट।

Image Source : ANANDAKASH_BSP/X

आकाश आनंद ने एक्स पर किया पोस्ट।

लंबे समय तक चला था विवाद

बता दें कि मायावती और आकाश आनंद के बीच काफी दिनों तक तनातनी चली थी। इसके बाद मायावती ने आकाश आनंद को बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर सहित सभी पदों से हटा दिया था। इससे पहले मायावती ने अपने समधी और कई राज्यों के प्रभारी रहे अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया था। अब अपने माफीनामे में आकाश आनंद ने ससुराल का भी जिक्र किया है और ससुराल वालों को कभी भी बाधा न बनने देने का वादा किया है। अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या मायावती एक बार फिर से आकाश आनंद को पार्टी के कामकाज सौंपेंगी या नहीं। 

यह भी पढ़ें- 

जमीअत उलमा-ए-हिंद की बुलाई गई सभा, मुसलमानों से जुड़े अहम मुद्दों पर रखे प्रस्ताव

दलित युवक की हत्या पर भड़कीं मायावती, बोलीं- सरकार कानून का राज करे कायम



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here