Home मध्यप्रदेश Pipe of sewer project fell down, death due to being crushed |...

Pipe of sewer project fell down, death due to being crushed | सीवर प्रोजेक्ट का पाइप ऊपर गिरा, दबने से मौत: मैहर में ठेकेदार ने सड़क किनारे रख दिया था ढोला पाइप, 10 साल के जुनैद की गई जान – Satna News

32
0

[ad_1]

मध्य प्रदेश के मैहर में ईदगाह कब्रिस्तान के पास सीवर लाइन प्रोजेक्ट का पाइप गिरने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान पुरानी बस्ती निवासी जुनैद खान के रूप में हुई है। घटना शनिवार रात साढ़े 8 बजे की है। जुनैद रास्ते के किनारे से जा रहा था।

.

वार्ड 8 के पार्षद जावेद खान ने बताया कि सीवर लाइन प्रोजेक्ट के ठेकेदार ने बिना किसी सुरक्षा के सड़क किनारे ढोला पाइप रख दिया था। परिजनों के अनुसार ठेकेदार ने शुक्रवार को ही यहां पाइप रखवाया था।

नपा सीएमओ ने फोन रिसीव नहीं किया घटना के बाद मृतक के परिजन और वार्डवासी आक्रोशित हो गए। कोतवाली टीआई अनिमेष द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। नगर पालिका की सीएमओ सुषमा मिश्रा से संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here