Home मध्यप्रदेश Pickup vehicle lost control and overturned in Seoni, driver died | सिवनी...

Pickup vehicle lost control and overturned in Seoni, driver died | सिवनी बेकाबू होकर पिकअप पलटा, चालक की मौत: खुदरी गांव के पास हुआ हादसा; टेंट का सामान लेकर जा रहा था वाहन – Seoni News

13
0

[ad_1]

सिवनी जिले के किंदरई थाना क्षेत्र खुदरी गांव के पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे टेंट का सामान ले जा रहा पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में चालक कृष्ण कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

.

घटना के समय पिकअप वाहन (क्रमांक MPGA 9278) पोंडी गुड़ी से अहमदपुर की ओर जा रहा था। वाहन में टेंट का सामान भरा हुआ था। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी।

पोंडी गुड़ी से अहमदपुर जा रहा था पिकअप

किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत का कहना है कि सूचना मिली थी कि खुदरी ग्राम के पास पिकअप वाहन पलट गया है। वाहन में टेंट का सामना भरा था जो पोंडी गुड़ी से अहमदपुर ग्राम जा रहे थे। फिलहाल जांच की जा रही है।

हादसे की तस्वीरें…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here