इंदौर के आजाद नगर एसीपी हिमांशु कार्तिकेय का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वे अपनी सरकारी जीप पर लटकते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 12 दिन पुराना बताया जा रहा है और शुक्रवार को यह तेजी से फैलने लगा। इस वीडियो को लेकर अब वरिष्ठ अधिकारी संज्ञान लेने की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि एसीपी हिमांशु कार्तिकेय को इससे पहले भी एक सटोरिए से गुलदस्ता लेने के मामले में 15 दिनों के लिए मुख्यालय से अटैच किया जा चुका है।
Trending Videos
बजरंग दल शौर्य दिवस कार्यक्रम का वीडियो
वायरल वीडियो में एसीपी हिमांशु कार्तिकेय 29 मार्च को आयोजित बजरंग दल के शौर्य दिवस कार्यक्रम के दौरान सरकारी जीप पर लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं। उस दिन इंदौर में एक यात्रा निकाली गई थी, जिसमें आजाद नगर पुलिस के साथ एसीपी भी ड्यूटी पर तैनात थे। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक को क्लियर करने के लिए जीप पर लटक कर काम किया। इस घटना को मौके पर मौजूद लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया और बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस अधिकारियों की प्रतिक्रिया
इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच इस तरह के वीडियो के मामलों में आम वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है। ऐसे में जब एक पुलिस अधिकारी का वीडियो वायरल हुआ, तो वरिष्ठ अधिकारी नाराज दिखाई दे रहे हैं। पुलिस विभाग ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और मामले की जांच शुरू करने की बात कही है।
पिछला विवाद: सटोरिए से गुलदस्ता लेने का मामला
करीब दो महीने पहले एसीपी हिमांशु कार्तिकेय एक सटोरिए से बिना पहचान के गुलदस्ता लेने के मामले में सुर्खियों में आए थे। उस समय उनकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वे सटोरिए के साथ दिख रहे थे। इसके बाद इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने उन्हें मुख्यालय में डीसीपी के अधीन अटैच कर दिया था, जबकि उनका प्रभार आईपीएस करणदीप सिंह को सौंपा गया था।