Home मध्यप्रदेश Gold and silver ornaments were stolen from an empty house | सूने...

Gold and silver ornaments were stolen from an empty house | सूने मकान से सोने-चांदी के गहने ले गया चोर: घर में ताला लगाकर पड़ोस में खेल रहे बच्चे को लेने गई थी मां, वापस लौटी तो खुला था दरवाजा – Sagar News

38
0

[ad_1]

सूने मकान से सोने-चांदी के गहने ले गए चोर।

सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिद्गुवां में चोर ने सूने मकान में सेंध लगाई। चोर घर में रखे सोने-चांदी के गहने लेकर भागा है। घटना के समय महिला पड़ोस में खेल रहे अपने बच्चे को लेने के लिए गई थी। वारदात सामने आते ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके

.

पुलिस के अनुसार, फरियादिया माया अहिरवार निवासी सिद्गुवां ने थाने में शिकायत करते हुए बताया कि मैं सिलाई का काम करती हूं। गुरुवार की शाम करीब 4 बजे मेरा बेटा शिवांश पड़ोस में खेल रहा था। जिसे लेने के लिए मैं घर में ताला लगाकर गई थी।

करीब 15-20 मिनट में बेटे को लेकर घर लौटी तो मुख्य दरवाजे पर लगा ताला नहीं था। दरवाजा खुला पड़ा था। अंदर जाकर देखा तो पूजा वाले कमरे में रखी अलमारी खुली थी, सामान बिखरा था। अलमारी का लॉकर भी खुला था।

लॉकर में रखा सोने का मंगलसूत्र गुरिया वाला, सोने की हॉय, सोने की अंगूठी, चांदी की करधोनी, दो पुरानी चांदी की पायल, 10 से 15 जोड़ी बिछड़ी गायब थी। चोरी होने पर आस-पड़ोस के लोगों को बताया। पुलिस थाने में शिकायत की।

शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वारदातस्थल पर पहुंचकर आरोपियों से जुड़े साक्ष्य जुटाए हैं। आस-पड़ोस व किसी परिचित का वारदात में हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here