[ad_1]

शिवपुरी के व्यस्ततम दो बत्ती चौराहे पर शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक बाइक में अचानक आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने समझदारी दिखाई और आग पर काबू पा लिया, जिससे
.
पेट्रोल डालते समय लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक सिगरेट पीते हुए एक बोतल से बाइक की टंकी में पेट्रोल डाल रहा था। इस दौरान सिगरेट की चिंगारी पेट्रोल के संपर्क में आ गई और बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते बाइक धू-धू कर जलने लगी।
मौके पर मौजूद टैंकर से बुझाई आग
घटना के समय वहां से एक पानी का टैंकर गुजर रहा था। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर को रुकवाया और उसकी मदद से आग पर काबू पा लिया। लोगों की इस सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
बताया गया है कि जलती हुई बाइक सिद्धेश्वर कॉलोनी निवासी असगर खान के बेटे की थी, जो बाइक से कहीं जा रहा था। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
[ad_2]
Source link

