Home अजब गजब बैंक की सरकारी नौकरी छोड़ी…पानीपुरी बेचना शुरू किया, तीन महीने में 1.5...

बैंक की सरकारी नौकरी छोड़ी…पानीपुरी बेचना शुरू किया, तीन महीने में 1.5 लाख का टर्नओवर

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Pani Puri Business: शिवा चव्हाण ने नासिक में SBI की नौकरी छोड़कर पारिवारिक पानी पुरी बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. जानें उनकी सफलता की कहानी.

बैंक की नौकरी छोड़ी..पानीपुरी बेचना शुरू किया,तीन महीने में 1.5 लाख का टर्नओवर

शिवा चव्हाण की पानी पुरी बिजनेस सफलता की कहानी

हाइलाइट्स

  • शिवा चव्हाण ने SBI की नौकरी छोड़ पानीपुरी बिजनेस शुरू किया.
  • शिवा का पानीपुरी बिजनेस तीन महीने में 1.5 लाख का टर्नओवर.
  • शिवा अब 60-70 हजार रुपये महीना कमा रहे हैं.

नासिक: सरकारी नौकरी किसे नहीं चाहिए? हर कोई सरकारी नौकरी के पीछे भागता है, चाहे वह साधारण चपरासी की ही क्यों न हो, लेकिन एक युवक ने SBI बैंक की नौकरी छोड़कर अपने पिता की इच्छा पूरी करने के लिए पानीपुरी का बिजनेस शुरू किया है. बता दें कि यह कहानी है नासिक के शिवा चव्हाण की. शिवा नाशिक के मखमला गांव में रहता है और उसका ‘ओम गुरुदेव पानीपुरी सेंटर’ खानदानी बिजनेस है. आज इस बिजनेस में उनके परिवार की पांचवीं पीढ़ी काम कर रही है.

उन्होंने सरकारी नौकरी क्यों छोड़ी?
लोकल 18 से बात करते हुए शिवा ने कहा कि पानीपुरी हमारा पारिवारिक बिजनेस है. आज मैं इस बिजनेस को पांचवीं पीढ़ी के रूप में चला रहा हूं. इस बिजनेस में आने से पहले, मैं नासिक में सरकारी SBI बैंक में काम कर रहा था. मैं इस बिजनेस में नहीं आना चाहता था, लेकिन मैं अपने पिता के लिए यहां खड़ा हूं, उन्होंने कहा.

शिवा ने कहा कि पढ़ाई के दौरान, मैं कुछ नया करना चाहता था, परिवार में हर कोई यही बिजनेस कर रहा है. मैं कहीं अच्छी नौकरी पाने के इरादे से आगे बढ़ रहा था. लेकिन मेरे पिता ने मुझसे कहा और मैंने किया. आज मुझे इस पर गर्व है. क्योंकि आज, जो भी आता है, सरकारी नौकरी की तलाश में है. लेकिन मैंने इसे ठुकरा दिया और आज मेरे पिता भी खुश हैं कि मैं उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं.

15 हजार की नौकरी छोड़ी, बेचने लगा पीने की ये चीज, सिर्फ तीन महीने में कमाए 1.5 लाख रुपये

जब मैं काम कर रहा था, तब मुझे लगभग 22 हजार रुपये वेतन मिलता था. लेकिन आज मैं खुद कुछ ही घंटों के काम से 60 से 70 हजार रुपये महीना कमा रहा हूं. उन्होंने युवा पीढ़ी को सलाह दी कि अगर आप भी किसी भी स्थिति को पार कर अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करेंगे, तो आप निश्चित रूप से आगे बढ़ेंगे. वह सभी को बताते हैं कि नौकरी की तलाश में उम्र बढ़ाने से बेहतर है कि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करें, चाहे वह छोटा ही क्यों न हो.

homebusiness

बैंक की नौकरी छोड़ी..पानीपुरी बेचना शुरू किया,तीन महीने में 1.5 लाख का टर्नओवर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here