Home अजब गजब IDF ने एयरस्ट्राइक में मार गिराया हमास का बड़ा आतंकी, 7 अक्टूबर...

IDF ने एयरस्ट्राइक में मार गिराया हमास का बड़ा आतंकी, 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले की संभाली थी कमान

13
0

[ad_1]

इजरायली हमले में मारा गया हमास का आतंकी रजाक अब्दुल अल करीम शेख खलील
Image Source : IDF
इजरायली हमले में मारा गया हमास का आतंकी रजाक अब्दुल अल करीम शेख खलील

गाजाः गाजा में इजरायली सेना को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने हमास के एक बड़े आतंकवादी हातम रजक अब्द अल-करीम शेख खली को एक हवाई हमले में मार गिराया है। आईडीएफ ने एक्स पर पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है। आईडीएफ के अनुसार मारा गया आतंकी हातम रजक हमास की शेजैया बटालियन का कमांडर था। इसके साथ हमले में कई अन्य आतंकी भी मारे गए हैं। 

इजरायली सेना ने बताया कि हातम रजक अब्द अल करीम को गाजा शहर में एक कमांड और कंट्रोल सेंटर पर एक सटीक हमले में ढेर किया गया, जिसमें अन्य हमास आतंकवादी भी मारे गए हैं। सेना ने कहा कि हमले से पहले आम नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए कई कदम उठाए गए, जिसमें सटीक लोकेशन पर गोला-बारूद से हमला, हवाई निगरानी और अतिरिक्त खुफिया जानकारी का इस्तेमाल करना शामिल है। इजरायल ने कहा कि हम अपने देश की रक्षा के लिए हमास के खिलाफ यह युद्ध करना जारी रखेंगे।

हमास के कमांड सेंटर को आईडीएफ ने उड़ाया

इजरायली सेना ने इस आतंकी को मारने के साथ ही हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को भी हमले में उड़ा दिया है। आईडीएफ ने बताया कि बुधवार को शिन बेट के निर्देशन में वायु सेना ने गाजा सिटी क्षेत्र में हमास के एक कमांड और नियंत्रण परिसर पर हमला किया। यह गाजा क्षेत्र में कार्यरत आईडीएफ बलों से लगभग एक किलोमीटर दूर था। हमास आतंकवादी संगठन के कई आतंकवादी इस परिसर में इजरायल के नागरिकों और आईडीएफ बलों के खिलाफ आतंकवादी साजिशों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए काम कर रहे थे।

शाजैया बटालियन का कमांडर था हातम 

इजरायल के हमले में मारा गया आतंकी हातम रजाक अब्द अल-करीम शेख खलील संगठन में शाजैया बटालियन का कमांडर था, जिसने 7 अक्टूबर को हुए इजरायल में हुए हत्याकांड में नाहल ओज की कमान संभाली थी और उस पर छापा मारा था। इजरायली सेना ने कहा कि हमास व्यवस्थित रूप से अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है। वह नागरिक आबादी और उनकी इमारतों का उपयोग आतंकवादी कृत्यों के लिए मानव ढाल के रूप में क्रूरतापूर्वक करता है। आईडीएफ और शिन बेट हमास आतंकवादी संगठन के आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक रूप से कार्रवाई करना जारी रखेंगे।

Latest World News



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here