Home मध्यप्रदेश Dumper-crane collision in Seoni, dumper driver serious | सिवनी में डंपर-क्रेन की...

Dumper-crane collision in Seoni, dumper driver serious | सिवनी में डंपर-क्रेन की टक्कर, डंपर चालक गंभीर: नागपुर रेफर; हड़वा नाले के पास हुआ हादसा – Seoni News

36
0

[ad_1]

सिवनी जिले के अरी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर हड़वा नाले के पास डंपर और हाइड्रा क्रेन में आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

.

घायल चालक बोरिकलां निवासी 40 वर्षीय शाहिद हनीफ है। हादसे के समय शाहिद अपना डंपर बोरिकलां से अरी की तरफ ले जा रहे थे। दूसरी तरफ से आ रही हाइड्रा क्रेन बोरी की दिशा में जा रही थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। घायल को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज नागपुर रेफर कर दिया गया।

अरी थाना प्रभारी आशीष खपडगड़े ने बताया कि घायल के सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है, लेकिन लापरवाही के कारण इस तरह के हादसे लगातार हो रहे हैं।

हादसे की चार तस्वीरें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here