Home देश/विदेश मुंबई 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा दिल्ली लाया गया.

मुंबई 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा दिल्ली लाया गया.

36
0

[ad_1]

Last Updated:

Tahawwur Rana First Photo: मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया. एनआईए द्वारा जारी तस्वीर में वह बूढ़ा और सफेद दाढ़ी में नजर आ रहा है.

बदन पर झुर्रियां, लंबी-सफेद दाढ़ी, क्या गुनाहों की सजा भुगतने को तैयार राणा?

तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया, एनआईए ने जारी की तस्वीर. (फोटो NIA)

हाइलाइट्स

  • तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया गया.
  • राणा की तस्वीर में वह बूढ़ा और सफेद दाढ़ी में नजर आया.
  • एनआईए ने राणा की तस्वीर जारी की.

नई दिल्ली: मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है. उसे स्पेशल प्लेन से आज दिल्ली लाया गया. राणा पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक है और 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली का करीबी है. तहव्वुर राणा की दिल्ली लाने के बाद जो तस्वीर आई है वह हैरान करने वाली है.

तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद उसकी पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में तहव्‍वुर राणा काफी बूढ़ा दिख रहा है. तस्वीर में वह सफेद दाढ़ी में नजर आ रहा है. उसके बाल भी काफी सफेद हो गए हैं. उसकी आंखों पर चश्मा नजर आ रहा है और वह भूरा लबादा ओढ़े हुए है. उसके दोनों हाथों को NIA के अधिकारियों ने पकड़ा रखा है. यह तस्‍वीर खुद NIA ने जारी की है. हैरान करने वाली बात है कि तहव्वुर राणा के कभी घने बाल हुआ करते थे जो अब झड़ गए हैं. हालांकि कंधों पर जरा भी तनाव नहीं दिख रहा है.

AI ने फोटो का किया एनालिसिस 
NIA की ओर से जारी की गई राणा की फोटो का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) से एनालिसिस करने पर दिलचस्प ऑब्जर्वेशन सामने आया. AI ने जवाब दिया अगर फोटो में दिख रहा आदमी सच में तहव्वुर राणा है, जिसे आपके बताए अनुसार प्रत्यर्पित किया गया है, तो उसकी शांत दिखने की कई वजहें हो सकती हैं. हो सकता है कि उसे उसके वकील ने सलाह दी हो कि उसे शांत रहना चाहिए. यह भी हो सकता है कि उसे कानून और पुलिस की कार्रवाई के बारे में पता हो, इसलिए वह शांत है. या फिर, यह भी हो सकता है कि वह पूछताछ और मुकदमे के लिए अपने मन को तैयार कर रहा हो, इसलिए वह शांत दिख रहा हो.

NIA ने जारी किया आधिकारिक बयान
इससे पहले NIA ने एक इस NIA ने एक आधिकारिक बयान जारी कर तहव्‍वुर राणा के सफलतापूर्वक प्रत्यर्पण की जानकारी दी. NIA ने अने आधिकारिक बयान में कहा यह कदम 2008 के हमलों के मुख्य साजिशकर्ता को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सालों की सतत और संगठित कोशिशों के बाद उठाया गया है. राणा को अमेरिका में न्यायिक हिरासत में रखा गया था, जहां भारत-अमेरिका प्रत्यर्पण संधि के तहत उसकी प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की गई थी. राणा ने इस कदम को रोकने के लिए सभी कानूनी रास्ते अपनाए लेकिन अंततः प्रत्यर्पण हो ही गया.

homenation

बदन पर झुर्रियां, लंबी-सफेद दाढ़ी, क्या गुनाहों की सजा भुगतने को तैयार राणा?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here