[ad_1]
स्कूली छात्र गर्मी व तपन के बीच शिकंजी पीते हुए
ग्वालियर में हर दिन के साथ बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलेक्टर रूचिका चौहान ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। सुबह 8.30 बजे तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जा रहा है। यही कारण है कि ग्वालियर कलेक्टर के आदेश पर शिक्षा विभाग ने नर्सरी से लेकर कक्षा 12
.
पर यह आदेश स्कूली परीक्षाओं पर प्रभावशील नहीं रहेगा। गुरुवार (10 अप्रैल) को महावीर जयंती के मौके पर स्कूलों में अवकाश है, इसलिए यह आदेश शुक्रवार 11 अप्रैल से प्रभावी रहेगा। यह आदेश जिले के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सीबीएसई और आईसीएसई स्कूलों पर लागू होगा।

तेज धूप के चलते चेहरे को ढककर चलना पड़ रहा
ग्वालियर में पिछले एक सप्ताह में गर्मी ने तेजी पकड़ी है। दोपहर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने आगे भी तेज गर्मी का अलर्ट जारी किया है।
लगातार बढ़ रहे तापमान को ध्यान में रखकर बच्चों के हित में जिले में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में अब नर्सरी से लेकर 12 वी तक की कक्षाएँ दोपहर 12 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने इस आशय का आदेश जारी किया है। यह आदेश स्कूली परीक्षाओं पर प्रभावशील नहीं होगा।
रात में 25 तो दिन में 42 डिग्री बना है पारा ग्वालियर में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। रात को न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस और दिन में अधिकतम तापमान 41 से 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। दिन में 11 बजे के बाद गर्म हवा चलना शुरू हो जाती है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन से चार दिन में दिन का तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच जाएगा। यह हालात सिर्फ ग्वालियर में ही नहीं है बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं।
[ad_2]
Source link



