Home मध्यप्रदेश Now Preparations Are Being Made To Stop Illegal Transportation Of Minerals In...

Now Preparations Are Being Made To Stop Illegal Transportation Of Minerals In The District With The Help Of Ai – Anuppur News

14
0

[ad_1]

जिले में खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने के लिए विभाग अब एआई की मदद से इस पर कार्रवाई करेगा। जिसके लिए एआई चेक गेट कोतमा से बिजुरी जाने वाले मार्ग पर ग्राम डोंगरिया के समीप स्थापित कर दिया गया है। कुछ दिनों में इसका मॉनिटरिंग एवं कमांड रूम खनिज कार्यालय में स्थापित हो जाएगा। इसके पश्चात यहां से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों में किए जा रहे खनिज के परिवहन की निगरानी हो सकेगी।

Trending Videos

खनिज वाहनों की सूचना विभाग को भेजेगा एआई चेक गेट

अनूपपुर जिला खनिज संपदा से भरपूर है, जहां रेत, पत्थर एवं कोयला जिले में भरपूर मात्रा में है। ऐसे में इनका अवैध उत्खनन एवं परिवहन किए जाने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। इसको देखते हुए संचालनालय खनिज विभाग ने जिले में एआई चेक गेट बनाते हुए अब हाईवे पर खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन को रोकने की योजना बनाई है। इस चेक गेट में दोनों ओर तीन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ ही यहां इसका सिस्टम भी लगाया गया है। एआई चेक गेट यहां से निकलने वाले वाहनों की जांच करते हुए अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर ले जाने वाले वाहनों की ट्रैकिंग करेगा और इसकी सूचना खनिज कार्यालय को भेजेगा। जहां से विभाग ऐसे वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई कर सकेगा।

ये भी पढ़ें- रेप की सजा से छूटे 54 साल दरिंदे ने 13 वर्षीय छात्रा से किया दुष्कर्म, पूर्व मंत्री के घर में वारदात

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर होगी चौकसी

जिले में कोयले के परिवहन तथा कोयले की हेरा फेरी के मामले लगातार सामने आते रहे हैं, जिसको देखते हुए मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित इस जगह पर एआई चेक गेट को लगाया गया है। विभाग ने इसे स्थापित करने के लिए तीन स्थान का चयन करते हुए वरिष्ठ कार्यालय को भेजा था जिसके पश्चात छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र से लगे हुए डोंगरिया के समीप इसे स्थापित करने का निर्धारण किया गया। यह क्षेत्र मुख्य रूप से कोयला क्षेत्र है, जहां पूरे संभाग में कई कोयला खदानें संचालित हैं जिनमें ज्यादातर छत्तीसगढ़ के रास्ते इन कोयले का परिवहन कर ले जाया जाता है।

ये भी पढ़ें- इंदौर में पराली जलाने से बढ़ा प्रदूषण, केंद्र से जारी हुए खतरनाक आंकड़े, कलेक्टर ने की नई पहल

सॉफ्टवेयर से होगी मॉनिटरिंग

एआई चेक गेट के स्थापित होने के बाद जिले में संचालित रेट खदानों की जिओ फेसिंग की जाएगी। इसके बाद खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को भी जीपीएस युक्त किए जाने की योजना है। चेक गेट के सॉफ्टवेयर को एटीपी जारी करने वाले पोर्टल के साथ इंटीग्रेट कर बिना रॉयल्टी के खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों को चिन्हित करेगा, फिर ऐसे वाहनों के विरुद्ध सूचना एआई चेक गेट खनिज विभाग को भेजेगा और विभाग सूचना मिलने के बाद इन वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।

एआई चेक गेट की स्थापना की जा रही है, जो कि ऑटोमेटिक अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले वाहनों की मॉनिटरिंग करते हुए इसकी सूचना विभाग को भेजेगा। इसके लिए कमांड रूम स्थापित होगा, जहां इसके लिए अलग से कर्मचारी शासन से नियुक्त किए गए हैं।

-ईशा वर्मा, खनिज निरीक्षक अनूपपुर

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here