Home मध्यप्रदेश Dainik Bhaskar journalists Abhishek Dubey to receive Gopikrishna Gupta Memorial Award |...

Dainik Bhaskar journalists Abhishek Dubey to receive Gopikrishna Gupta Memorial Award | दैनिक भास्कर के पत्रकारों को मिला गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति अवॉर्ड: इंदौर में आयोजित मीडिया कॉन्क्लेव में पत्रकारों का हुआ सम्मान – Indore News

28
0

[ad_1]

पत्रकारों को गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग अवार्ड से सम्मानित किया गया।

दैनिक भास्कर के पत्रकारों को गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया है। यह सम्मान इंदौर प्रेस क्लब के 63वें स्थापना दिवस पर आयोजित 3 दिवसीय इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव के समापन के दौरान किया गया।

.

मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार पी. साईनाथ, महापौर पुष्य मित्र भार्गव, पद्मश्री जनक पलटा और अचय चौरड़िया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया है।

दैनिक भास्कर डिजिटल के रिपोर्टर अभिषेक दुबे को गोपीकृष्ण गुप्ता स्मृति श्रेष्ठ रिपोर्टिंग पुरस्कार-2023 से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में भास्कर के रिपोर्टर हरिनारायण शर्मा, मयंक यादव, विकास मिश्रा, गजेंद्र विश्वकर्मा, गौरव शर्मा, तरुण तिवारी, राहुल दुबे, देव कुंडल, दीपेश शर्मा, दिनेश जोशी और संदीप पारे को भी कार्यक्रम में सम्मानित और पुरस्कृत किया गया।

इस मौके पर कई वरिष्ठ पत्रकार, फोटोग्राफर, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया से जुड़े मीडिया के साथ, पत्रकारिता संस्थानों के विद्यार्थी, शहर की कई प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

पत्रकार अभिषेक दुबे को सम्मानित करते वरिष्ठ पत्रकार पी. साईनाथ, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पद्मश्री जनक पलटा और अचय चौरड़िया।

पत्रकार अभिषेक दुबे को सम्मानित करते वरिष्ठ पत्रकार पी. साईनाथ, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, पद्मश्री जनक पलटा और अचय चौरड़िया।

रिपोर्टर हरिनारायण शर्मा का सम्मान करते अतिथि।

रिपोर्टर हरिनारायण शर्मा का सम्मान करते अतिथि।

रिपोर्टर मयंक यादव का सम्मान करते अतिथि।

रिपोर्टर मयंक यादव का सम्मान करते अतिथि।

राहुल दुबे का सम्मान करते अतिथि।

राहुल दुबे का सम्मान करते अतिथि।

गजेंद्र विश्वकर्मा का सम्मान करते अतिथि।

गजेंद्र विश्वकर्मा का सम्मान करते अतिथि।

कार्यक्रम में विकास मिश्रा का किया सम्मान।

कार्यक्रम में विकास मिश्रा का किया सम्मान।

तरुण तिवारी का सम्मान करते अतिथि।

तरुण तिवारी का सम्मान करते अतिथि।

रिपोर्टर दिनेश जोशी का सम्मान करते अतिथि।

रिपोर्टर दिनेश जोशी का सम्मान करते अतिथि।

रिपोर्टर संदीप पारे का सम्मान करते अतिथि।

रिपोर्टर संदीप पारे का सम्मान करते अतिथि।

रिपोर्टर दीपेश शर्मा का सम्मान करते अतिथि।

रिपोर्टर दीपेश शर्मा का सम्मान करते अतिथि।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि यही कहा जाता है कि संविधान में व्यवस्थापिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका तीन स्तंभ होते हैं। जबकि इन तीनों स्तंभों के गुण-दोष की विवेचना करने वाला चौथा स्तंभ मीडिया है, जो संविधान को बड़ा मानता है।

इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि 1962 में स्थापित यह प्रेस क्लब आज जिस स्वरूप में है उसका श्रेय हमारे उन अग्रजों को जाता है, जिन्होंने 63 साल पहले मूर्धन्य पत्रकार बाबा राहुल बारपुते की अगुवाई में इस प्रेस क्लब की आधारशिला रखी थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here