Home अजब गजब BJP विधायक राजा सिंह को भारी पड़ा ‘डंडे’ वाला बयान, रामनवमी जुलूस...

BJP विधायक राजा सिंह को भारी पड़ा ‘डंडे’ वाला बयान, रामनवमी जुलूस मामले में दर्ज हुआ केस

39
0

[ad_1]

Raja Singh Case Filed, Raja Singh Telangana, Telangana BJP, T. Raja Singh
Image Source : X.COM/TIGERRAJASINGH
बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह।

हैदराबाद: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी. राजा सिंह एक बार फिर मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने रामनवमी के मौके पर आयोजित शोभा यात्रा के दौरान कथित तौर पर आपत्तिजनक बयान देने और नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में तेलंगाना की गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक राजा सिंह के खिलाफ 2 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। बीजेपी के फायरब्रांड नेता राजा सिंह पर आरोप है कि उन्होंने रामनवमी के मौके पर आयोजित शोभा यात्रा के दौरान असंसदीय भाषा का प्रयोग किया, पुलिस को धमकी दी और आयोजन के नियमों का पालन नहीं किया।

‘किसी भी कार्यकर्ता पर डंडा चलाया तो…’

मंगलहाट पुलिस ने बुधवार को बताया कि राजा सिंह के खिलाफ BNS की धारा 351(2) (आपराधिक धमकी) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत 6 और 8 अप्रैल को मामले दर्ज किए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोभा यात्रा के दौरान राजा सिंह ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी थी कि यदि किसी कार्यकर्ता पर डंडा चलाया गया, तो वह उसी डंडे से जवाब देंगे। इस घटना के संबंध में एक सब-इंस्पेक्टर ने शिकायत दर्ज की, जो उस समय सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था। पुलिस ने बताया कि स्थानीय अदालत से जांच की अनुमति मिलने के बाद यह केस दर्ज किया गया।

पुलिस ने शुरू की दोनों ही मामलों की जांच

राजा सिंह पर इसके अलावा शोभा यात्रा में भारी वाहनों के इस्तेमाल और तेज संगीत बजाने जैसे उल्लंघनों के लिए भी दूसरा मामला दर्ज किया गया। पुलिस का कहना है कि इन गतिविधियों से आयोजन के लिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन हुआ। पुलिस ने केस दर्ज करके दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि राजा सिंह पहले भी अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं। अपने विवादित बयानों की वजह से वह एक बार बीजेपी से निलंबन भी झेल चुके हैं हालांकि तेलंगाना विधानसभा चुनावों से पहले उनका सस्पेंशन वापस ले लिया गया था।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here