Home मध्यप्रदेश Administrative Reshuffle After Gadra Incident Himali Pathak Given Additional Charge Of Sdop...

Administrative Reshuffle After Gadra Incident Himali Pathak Given Additional Charge Of Sdop – Madhya Pradesh News

35
0

[ad_1]

रीवा जिले में गडरा कांड के बाद पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव देखने को मिला है। इस कांड के बाद पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रीवा गौरव सिंह राजपूत ने तत्काल प्रभाव से मऊगंज एसडीओपी अंकिता शुल्या का स्थानांतरण कर उन्हें आईजी ऑफिस में अटैच कर दिया है। उनके स्थानांतरण के बाद मऊगंज एसडीओपी का पद रिक्त हो गया था, जिसे देखते हुए डीएसपी हेड क्वॉर्टर हिमाली पाठक को मऊगंज एसडीओपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Trending Videos

हिमाली पाठक अब मऊगंज सर्कल के अंतर्गत आने वाले सभी थाना क्षेत्रों की निगरानी करेंगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी निभाएंगी। उनके पास पहले से डीएसपी हेड क्वॉर्टर का कार्यभार है। ऐसे में अतिरिक्त प्रभार के साथ उनका कर्तव्य और भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।

यह भी पढ़ें: भीषण गर्मी के बीच चलती गाड़ी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने बुझाई, पारा पहुंचा 42 डिग्री

सूत्रों के अनुसार, गडरा कांड के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, जिस पर संज्ञान लेते हुए आईजी ने त्वरित कार्रवाई की। अंकिता शुल्या को हटाने का निर्णय इसी क्रम में लिया गया। हालांकि, अब हिमाली पाठक जैसे अनुभवी अधिकारी की तैनाती से पुलिस प्रशासन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- ईवीएम बहुत बड़ा धोखा, पटवारी ने किया भाजपा-संघ के खिलाफ संघर्ष का आह्वान

हिमाली पाठक को उनकी सख्त कार्यशैली और प्रशासनिक सूझबूझ के लिए जाना जाता है। उनके कार्यभार संभालने के बाद मऊगंज क्षेत्र में पुलिसिंग व्यवस्था में मजबूती और पारदर्शिता आने की संभावना है। मऊगंज जैसे संवेदनशील इलाके में यह बदलाव आमजन की सुरक्षा और विश्वास बहाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। पुलिस विभाग द्वारा यह संकेत भी दिया गया है कि आने वाले समय में और भी प्रशासनिक फेरबदल संभव हैं, ताकि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जा सके।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here