Home मध्यप्रदेश ABVP demands action against sports officer | क्रीड़ा अधिकारी पर ABVP ने...

ABVP demands action against sports officer | क्रीड़ा अधिकारी पर ABVP ने की कार्रवाई की मांग: उज्जैन के विक्रम विवि की 3 मलखंब खिलाड़ी से भेदभाव, राष्ट्रीय प्रतियोगिता से हो गई बाहर – Ujjain News

42
0

[ad_1]

विश्वविद्यालय में एबीवीपी ने विरोध प्रदर्शन किया।

उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी की कार्यप्रणाली के विरोध में एबीवीपी ने प्रदर्शन किया है। क्रीड़ा अधिकारी राहुल बारोड़ की कार्यवाही से तीन प्रतिभाशाली छात्राएं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय मलखंब प्रतियोगिता से वंचित हो गईं।

.

विश्वविद्यालय की नियमित छात्राएं संजना प्रजापति, जेसिका प्रजापत और चंद्रिका मितोला पर क्रीड़ा अधिकारी ने रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय भोपाल की ओर से खेलने का दबाव बनाया। छात्राओं के अभिभावकों ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इसके बाद क्रीड़ा अधिकारी ने तीनों खिलाड़ियों को विश्वविद्यालय की मलखंब टीम में शामिल नहीं किया।

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन बुधवार को एबीवीपी के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सिद्धार्थ यादव और महानगर मंत्री आदर्श चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कुलगुरु प्रो. अर्पण भारद्वाज और कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा।

क्रीड़ा अधिकारी की इस कार्रवाई से न केवल विश्वविद्यालय की टीम अधूरी रह गई, बल्कि तीनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी भाग नहीं ले पाएंगी। एबीवीपी ने क्रीड़ा अधिकारी राहुल बारोड़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here