Home मध्यप्रदेश A huge fire broke out in the fields, hundreds of acres of...

A huge fire broke out in the fields, hundreds of acres of stubble burnt | शिवपुरी खेतों में लगी आग, सैकड़ों बीघा नरवाई जली: फायर ब्रिगेड वाहन से गिरा किसान, दोनों पैर फ्रैक्चर; डेढ़ सौ पाइप भी जले – Shivpuri News

38
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के रन्नौद तहसील में भीषण आग, सैकड़ों बीघा नरवाई जलकर राख

.

शिवपुरी के एडवारा गांव में बुधवार सुबह नरवाई में आग लग गई। आग की शुरुआत रामवीर यादव के खेत से हुई, जहां बिजली की लाइन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़क गई।

डेढ़ सौ प्लास्टिक पाइप और 10 ट्रॉली भूसा जलकर खाक

सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। रामवीर यादव के खेत में रखे डेढ़ सौ प्लास्टिक पाइप भी जलकर राख हो गए, वहीं गोपाल यादव का 10 ट्रॉली भूसा भी जल गया।

सैकड़ों बीघा जमीन में लगी नरवाई जलकर राख।

सैकड़ों बीघा जमीन में लगी नरवाई जलकर राख।

आग बुझाने के प्रयास में गिरा युवक, पैर फ्रैक्चर

आग बुझाने की कोशिश करते हुए देवेंद्र यादव घायल हो गए। बताया जा रहा है कि देवेंद्र फायर ब्रिगेड के वाहन पर चढ़ने के दौरान गिर गए, जिससे उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए।

.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here