[ad_1]
खरगोन में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। राजस्थान की तरफ से आ रही हवाओं के कारण पिछले 24 घंटों में करीब 2 डिग्री का इजाफा हुआ। सुबह 10:30 से ही गर्म हवाएं चलीं।
.
दिनभर लू के थपेड़े चलते रहे। दोपहर में हवा की रफ्तार 18 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंची। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिन भी ऐसी ही गर्मी रहने की संभावना है।
लू से बचाव के लिए एडवाइजरी गर्मी को देखते हुए कलेक्टर भव्या मित्तल ने स्कूलों का समय सुबह का कर दिया है। इसके बावजूद स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम देखी गई। स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। सीएमएचओ डॉ. एमएस सिसोदिया ने कहा कि दोपहर में जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। लू लगने की स्थिति में तुरंत अस्पताल जाएं।

[ad_2]
Source link



