Home मध्यप्रदेश Silence prevails in Kamed village after the arson incident | आगजनी के...

Silence prevails in Kamed village after the arson incident | आगजनी के बाद कमेड़ गांव में पसरा सन्नाटा: मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज, चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद – Ratlam News

33
0

[ad_1]

रतलाम के गांव कमेड़ में दो पक्षों में विवाद के बाद हुई आगजनी के घटना के बाद आज भी गांव में क्यूआरएफ (क्विक रिएक्शन फोर्स) समेत पुलिस बल तैनात है। पुलिस अधिकारियों की माने तो आपसी विवाद को दूसरा रूप देने का प्रयास किया। लेकिन समय रहते स्थिति को कंट्रोल

.

सोमवार को दो लोगों के आपसी विवाद के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे। इसके बाद एक गुमटी में आग लगा दी गई। समय रहते गांव में पुलिस ने मोर्चा संभाला। स्थिति को कंट्रोल किया।

विवाद कर चाकू से हमला करने वाले एक पक्ष के वली मोहम्मद और इसके बेटे एजाज मंसूरी के खिलाफ बिलपांक थाना पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया। गुमटी में आग लगाने के मामले में भी आगजनी की रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स व क्यूआरएफ को तैनात कर रखा है।

गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स व क्यूआरएफ को तैनात कर रखा है।

बिलपांक थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव कमेड़ में विवाद हुआ था। सोमवार सुबह गांव के वली मोहम्मद द्वारा पास के गांव धनसेरा निवासी लालसिंह के डंपर के फोटो लेने की बात को लेकर गांव से दूर विवाद हुआ। विवाद में लालसिंह के ऊपर चाकू से हमला किया। सिर में चाकू लगा। जब इस बात की जानकारी कमेड़ में लगी तो बस स्टैंड चौराहे पर भीड़ जमा हो गई। लालसिंह भी गांव में पहुंचा। इस दौरान मोहम्मद वली का लड़का एजाज मंसूरी आया। वह लालसिंह से विवाद कर कहने लगा कि मेरे पिता से झगड़ा क्यों किया। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग किया। इसी दौरान मुख्य रोड स्थित मोहम्मद वली की गुमटी में भीड़ ने आग लगा दी।

एएसपी राकेश खाखा, एडीएम डॉ. शालीनी श्रीवास्तव, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, बिलपांक थाना प्रभारी अयुब खान समेत शहर व जिले के अन्य थानों के थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। गुमटी में लगी आग को बुझाने के लिए रतलाम से फायर लॉरी बुलाई।

गांव के अंदर तैनात क्यूआरएफ टीम के जवान।

गांव के अंदर तैनात क्यूआरएफ टीम के जवान।

बिना अनुमति की थी गुमटी

प्रशासन के अधिकारियों ने जब गुमटी के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि दूसरे की जमीन पर गुमटी रखी हुई थी वह भी बिना अनुमति के। तब प्रशासन के अधिकारियों ने आग बुझाने के बाद गुमटी को जेसीबी से हटा दिया।

गांव में शांति का माहौल

घटना के बाद गांव में शांति का माहौल है। घर के बाहर कुछ बुजुर्ग लोग बैठे मिले। लेकिन वह भी ज्यादा कुछ नहीं बोले। जब उनसे पूछा गया कि पहले भी गांव में इस तरह का कोई विवाद हुआ था। तो कहने लगे बहुत पहले सांप्रदायिक विवाद हुआ था। लेकिन अभी सब अच्छे से रहते हैं।

ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि श्यामलाल शर्मा ने बताया कि दो व्यक्तियों का आपसी व पुराना विवाद था। गांव से बाहर हाथापाई कर चाकू से हमला किया। जब लालसिंह गांव में आए तो मोहम्मद वली के बेटे ने वापस विवाद किया। तब भीड़ एकत्र हो गई। समय पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने आकर स्थिति को संभाल लिया। गांव में सब सामान्य है।

यहां तक ग्राम पंचायत व ग्रामीणों द्वारा गांव में तैनात पुलिस फोर्स के रूकने से लेकर भोजन की व्यवस्था भी की। थाना प्रभारी अयुब खान ने एजाज मंसूरी को हिरासत में ले लिया है। मोहम्मद वली की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने समय रहते गांव पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया।

पुलिस ने समय रहते गांव पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया।

एएसपी राकेश खाखा ने बताया दो व्यक्तियों के बीच का आपसी विवाद था। दूसरा रूप देने का प्रयास किया। एफआईआर दर्ज की है। स्थिति कंट्रोल में है। 150 के लगभग पुलिस फोर्स तैनात किया है।

गांव पर एक नजर

  • गांव कमेड़ जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर स्थित है।
  • गांव में करीब 3 हजार की आबादी है।
  • लगभग 200 घर है। पाटीदार समाज के 90, मुस्लिम समाज के 60, अन्य समाज के 30 से अधिक घर है।
घटना के बाद शाम तक गांव में सन्नाटा पसरा रहा।

घटना के बाद शाम तक गांव में सन्नाटा पसरा रहा।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स के रूकने व भोजन की व्यवस्था की। ग्रामीणों के साथ बैठे लालसिंह (सफेद कपड़ा बांधे) जिनसे विवाद हुआ था।

गांव के सरपंच प्रतिनिधि समेत ग्रामीणों ने पुलिस फोर्स के रूकने व भोजन की व्यवस्था की। ग्रामीणों के साथ बैठे लालसिंह (सफेद कपड़ा बांधे) जिनसे विवाद हुआ था।

गांव में लगातार पुलिस भ्रमण कर रही है।

गांव में लगातार पुलिस भ्रमण कर रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here