[ad_1]

मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी विदिशा में मंगलवार को डीटीआर चार्जिंग का काम करेगी। ये काम दाटर वक्स फीडर पर 11 केवीए आरडीएसएस योजना के तहत किया जाएगा।
.
कंपनी के अनुसार सुबह साढ़े 10 से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान शहर के 12 प्रमुख क्षेत्र प्रभावित होंगे। डंडापुरा, बस स्टैंड और पानबाग में बिजली नहीं रहेगी। शंकर नगर, बांसकुली और मयूर चैनल वाली गली भी प्रभावित होंगे।
बालाजी एंक्लेव, सांची रोड और सिंधी कॉलोनी में भी कटौती रहेगी। खाई रोड, बक्सरिया और पैढी चौराहा क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। चौपड़ा मोहल्ला, शिवाजी चौक और सब्जी मंडी के निवासियों को भी बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। विद्युत कंपनी ने नागरिकों से सहयोग मांगा है। कंपनी का कहना है कि ये मेंटेनेंस काम बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए जरुरी है। जरूरत पड़ने पर कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली काटी जा रही है। उनका कहना है कि इस मेंटेनेंस का कोई खास फायदा नहीं दिख रहा। मेंटेनेंस के बाद भी फॉल्ट की समस्या जस की तस बनी रहती है।
[ad_2]
Source link

