Home मध्यप्रदेश People of the society are hurt due to breaking of Jaladhaari in...

People of the society are hurt due to breaking of Jaladhaari in Kedareshwar | केदारेश्वर में जलाधारी तोड़ने से समाज में आक्रोश: 15 दिन बीते, आरोपी अब तक फरार; सनातन समाज ने सैलाना बंद रखने की चेतावनी दी – Ratlam News

18
0

[ad_1]

रतलाम के सैलाना तहसील के अडवानिया स्थित प्राचीन श्री केदारेश्वर महादेव मंदिर में जलाधारी और शिवलिंग को खंडित किए जाने के 15 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। मंगलवार को सनातन सोशल ग्रुप, नगरवासी, और समाजजन बड़ी संख्या में एसपी कार्यालय पह

.

सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चैतन्य शुक्ला, सनातन सोशल ग्रुप संरक्षक मुन्नालाल शर्मा और अन्य समाजजनों ने एसपी अमित कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सैलाना पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए, मामले में गंभीरता से जांच की मांग की। ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखी गईं और चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सैलाना बंद का आयोजन किया जाएगा।

समाजजनों ने चार सूत्रीय मांग रखी है। इसमें विशेष जांच टीम गठन करने की मांग, दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग, मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

एसपी अमित कुमार को ज्ञापन सौंपते समाजजन।

एसपी अमित कुमार को ज्ञापन सौंपते समाजजन।

एसपी ने दिया आश्वासन, विशेष जांच टीम होगी गठित

प्रदर्शनकारियों की मांग पर शुरुआत में एएसपी राकेश खाखा मिलने पहुंचे, लेकिन समाजजन केवल एसपी से मिलने की बात पर अड़े रहे। बाद में एसपी अमित कुमार ने पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल से चर्चा की और विशेष जांच टीम गठित कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद समाजजन शांत हुए।

सैलाना बंद की चेतावनी

समाजजनों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सैलाना बंद रखा जाएगा। 26 मार्च को भी सनातन धर्म महासभा द्वारा सैलाना में रैली निकालकर विरोध दर्ज कराया था। इसके बाद भी पुलिस जलाधारी तोड़ने वाले का पता नहीं कर पाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here