Home मध्यप्रदेश Hanuman Prakat Utsav in Raisen; Kalash Yatra started on the first day...

Hanuman Prakat Utsav in Raisen; Kalash Yatra started on the first day | रायसेन में हनुमान प्रकट उत्सव; पहले दिन निकली कलश यात्रा: 14 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ होगा भंडारा – Raisen News

18
0

[ad_1]

सीताराम महायज्ञ और रामकथा के शुभारंभ पर निकाली कलश यात्रा ।

रायसेन में मंगलवार से सीताराम महायज्ञ और रामकथा के शुभारंभ पर कलश यात्रा निकाली गई। जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया। आयोजन समिति के सदस्य विकास शर्मा ने बताया कि महायज्ञ और राम कथा 14 अप्रैल तक चलेगा। यज्ञ रोजाना सुबह 8 से दो

.

कलश यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए यज्ञ स्थल श्री खुनखुन बाग दादाजी दरबार श्रीजी सिटी कॉलोनी पहुंची। 14 अप्रैल को पूर्णाहुति के साथ होगा भंडारा

यज्ञ आचार्य पंडित संतोष शास्त्री रायसेन के नेतृत्व में यज्ञ कराया जाएगा। वहीं कथा का वाचन पंडित राम कृष्ण महाराज करेंगे। 14 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ भंडारा का आयोजन किया जाएगा।

चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा।

चिलचिलाती धूप में श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर दिखा।

श्रद्धालुओं पर की फूलों की बारिश

पाटनदेव हनुमान मंदिर में हनुमान प्रकट उत्सव के मौके पर मंगलवार से सीताराम महायज्ञ और राम कथा का आयोजन शुरू हो गया है। जिसके तहत श्रद्धालुओं ने हनुमान मंदिर से कलश यात्रा निकाली, जिसमें सबसे आगे युवा भागवत ध्वज लेकर चल रहे थे। इसके बाद जजमान राम कथा लेकर और महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। रास्ते में जगह-जगह श्रद्धालुओं पर फूलों की बारिश यात्रा कर स्वागत किया गया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here