Home मध्यप्रदेश Four people beat up a young man in Sirsaud | सिरसौद में...

Four people beat up a young man in Sirsaud | सिरसौद में चार लोगों ने युवक को पीटा: 97 हजार रुपए लूटे, थाना नहीं कर रहा कार्रवाई; पीड़ित एसपी के पास पहुंचा – Shivpuri News

34
0

[ad_1]

शिवपुरी जिले के साजौर गांव के कृष्णपाल लोधी के साथ सिरसौद मार्ग पर लूटपाट और मारपीट का मामला सामने आया है। चार लोगों ने मिलकर उनसे 97 हजार रुपए छीन लिए और बेरहमी से पिटाई की।

.

घटना 8 अप्रैल दोपहर की है। कृष्णपाल अपने गांव साजौर से सिरसौद उधारी और सामान देने जा रहे थे। रास्ते में सिरसौद निवासी अर्जुन लोधी और परमाल पाल, साजौर निवासी रोहित लोधी तथा झांसी निवासी बीरू लोधी ने उन्हें रोक लिया। एक आरोपी ने लाठी से सिर पर वार किया। फिर सभी उन्हें खेत में ले गए। वहां लाठी, डंडों और पत्थरों से पिटाई की।

दोनों हाथों में फ्रैक्चर हुआ हमले में कृष्णपाल के दोनों हाथों में फ्रैक्चर हो गया। शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं। आरोपियों ने उनकी जेब से 97 हजार रुपए भी निकाल लिए। घटना के बाद आरोपियों ने पीड़ित के भतीजे उमेश को फोन कर बताया कि उनके चाचा घायल अवस्था में खेत में पड़े हैं।

पुलिस ने दर्ज नहीं की एफआईआर परिजन कृष्णपाल को लेकर अमोला थाने पहुंचे। वहां केवल मेडिकल परीक्षण कराया गया। एफआईआर दर्ज नहीं की गई। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी रोहित लोधी की मां गांव की सरपंच हैं। उनके राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कृष्णपाल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here