Home अजब गजब कभी 20 रुपए में करते थे होटल की टेबल साफ, फिर 1...

कभी 20 रुपए में करते थे होटल की टेबल साफ, फिर 1 करोड़ वाली नौकरी छोड़ी, आज 120 करोड़ की कंपनी के मालिक हैं नितिन

18
0

[ad_1]

दिल्ली: आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं, जिसने ₹20 के रोजाना सैलरी पर मैकडॉनल्ड्स में बेंच साफ करने का काम करना शुरू किया था. आज वही व्यक्ति अपना खुद का हेल्दी स्नैक्स का बिजनेस शुरू करके 120 करोड़ टर्न ओवर तक का सफर तय कर लिया है, तो चलिए इस व्यक्ति के कहानी पर नजर डालते हैं कि कैसे इतने कम समय में बिजनेस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई.

दिल्ली के प्रगति मैदान में स्टार्टअप महाकुंभ लगा था. जहां भारत के सभी राज्यों के छोटे से लेकर बड़े बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर ने हिस्सा लिया था. वहीं, दिल्ली के नितिन जिनकी ‘लेट्स ट्राई’ हेल्दी स्नैक्स का बिजनेस है. उन्होंने भी अपनी स्टॉल लगाई थी. जहां लोकल 18 के टीम से उन्होंने बताया कि शिवा कॉलेज के समय में पार्ट टाइम जॉब में वह मैकडॉनल्ड्स में टेबल साफ किया करते थे. जहां उन्हें ₹20 रोजाना मिला करता था.

1 करोड़ रुपए पैकेज वाली नौकरी छोड़ी

उसके बाद उन्होंने फूड इंडस्ट्री में ही बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ 10 साल काम किया. वहीं, उन्होंने काम के दौरान देखा मार्केट में बहुत सारी स्नेक्स की कंपनी हैं. पर वह लोगों को हेल्दी स्नैक्स नहीं देती हैं. इसीलिए उन्होंने 1 करोड़ रुपए के पैकेज वाली अपनी जॉब छोड़कर खुद के बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचा.

शार्क टैंक में मिल चुका है फंड

वहीं, नितिन ने बताया कि उन्होंने 2021 में सबसे पहले रेडीमेड गोलगप्पा बेचने का काम शुरू किया, जिसके बाद उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला. वहीं, वह अपनी यूनीक स्टाइल में गोलगप्पे की वजह से शर्क टैंक के सीजन 1 में गए थे. जहां उन्हें बिजनेस के लिए एक अच्छा फंड मिला, जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे हेल्दी स्नैक्स के अलग-अलग वैरायटी बनाना शुरू की.

50 तरीके का बेचते हैं हेल्दी स्नैक्स

आज वह 50 तरीके की हेल्दी स्नैक्स की वैरायटी बेचते हैं. इसके अलावा वह बिस्कुट और कुकीज़ भी बनाते हैं. उनके स्नैक्स की सबसे खास बात यह है कि वह घरेलू स्टाइल से अपना सामान तैयार करते हैं और और हर किसी स्नेक्स में कुछ अलग हेल्दी देने की कोशिश करते हैं, जिससे लोगों को ज्यादा नुकसान ना हो. जिस वजह से उन्होंने 4 सालों में 120 करोड़ तक का सफर तय कर लिया.

बिजनेस को लेकर दी यह सलाह

नितिन ने बताया कि जिन लोगों को सच में बिजनेस करने का मन है. वह अपना 100% दें, तभी वह अपना काम शुरू करें. क्योंकि बिजनेस शुरू करने के बाद जल्दी हार नहीं माननी चाहिए. इसमें पेशेंस  बहुत जरूरी होती है. क्योंकि स्टार्टिंग में आप सफल नहीं होंगे. आप मेहनत और समय दोनों लगाएंगे, तभी आपका बिजनेस ग्रो करेगा.

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here