[ad_1]
मृतक अपनी भूमि से वाहन निकलने के एवज में पैसों की मांग करता था। घटना की रात करीब 2 बजे सूर्यभान गोंड 30 वर्ष जेसीबी लेकर नदी में पत्थर की खुदाई करने जा रहा था। तभी मृतक पहुंचा और वाहन चालक को रोककर पहले अपने घर में पत्थर गिराने की बात कहते हुए बहस करने लगा। दोनों के बीच काफी समय तक विवाद हुआ उसके बाद चालक ने जेसीबी का बकेट मारकर उसकी हत्या कर दी। शुरुआत में पुराना विवाद सामने आ रहा था, लेकिन जांच में अवैध खनन सामने आया है।
ये भी पढ़ें- शादी के एक महीने बाद पति ने दी जान, पत्नी मायके गई और मैनेजर ने यह दबाव बनाया
पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने तीन अन्य साथी बच्चू गोंड 25 वर्ष, छोटू महरा 35 वर्ष और कोमल महरा 50 वर्ष सभी निवासी बटुरा की मदद से शव को घसीट कर नदी के किनारे झाड़ियों में फेंक दिया। पुलिस ने चाराें आरोपियों को विवेचना के बाद गिरतार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि परिजन बुजुर्ग की हत्या रंजिश को लेकर होना बता रहे थे, जबकि हत्या अवैध खनन को रोकने पर हुआ है। साइबर सेल की मदद से घटना स्थल से लेकर नदी तक का मोबाइल लोकेशन चेक किया गया तो चाराें आरोपियों का लोकेशन एक ही स्थान पर मिली।
ये भी पढ़ें- चलती बस में चालक की हार्ट अटैक से मौत, ईंटों के ढेर से टकराकर रुकी बस
मोबाइल लोकेशन और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर संदेहियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद जेसीबी चालक सूर्यभान सिंह हत्या और अपने साथियों के साथ शव को ठिकाने लगाने का खुलासा किया। चालक की निशानदेही पर सभी को गिरतार किया गया। सभी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Source link

