Home देश/विदेश IPS Shivdeep Lande: बिहार चुनाव: अपने राजनीतिक एजेंडे का खुलासा करेंगे शिवदीप...

IPS Shivdeep Lande: बिहार चुनाव: अपने राजनीतिक एजेंडे का खुलासा करेंगे शिवदीप लांडे, क्या नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे?

14
0

[ad_1]

Last Updated:

Ex IPS Shivdeep Lande News: पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपने राजनीतिक भविष्य का खुलासा मंगलवार को करेंगे. उन्होंने दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है जिसमें इसके बारे में खास जानक…और पढ़ें

अपने राजनीतिक एजेंडे का खुलासा करेंगे शिवदीप लांडे, क्या नई पार्टी बनाएंगे?

पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे अपने राजनीतिक एजेंडे की घोषणा मंगलवार को करेंगे.

हाइलाइट्स

  • पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.
  • पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई..
  • बिहार चुनाव से पहले लांडे करेंगे राजनीतिक भविष्य का खुलासा.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जहां तमाम सियासी दलों ने अपनी कमर कस ली है, वहीं बिहार के सुपर कॉप के रूप में मशहूर रहे पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे भी अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर खास घोषणा करने वाले हैं.मंगलवार को वह इसका खुलासा करेंगे. इसके लिए शिवदीप पांडे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:00 बजे बुलाया है जिसमें वह पॉलिटिकल एजेंडे का खुलासा करेंगे.सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि संभवत: वह बिहार में नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करने वाले हैं, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. प्रेस के लिए जारी वक्तव्य सूचना में शिवदीप लांडे की ओर से बताया गया है कि आईपीएस से इस्तीफा दे चुके शिवदीप लांडे रविवार को एक प्रेस वार्ता करेंगे जिसमें वह खास खुलासा करेंगे और बिहार में बिहार की राजनीति में अपने भविष्य की योजनाओं को लेकर कुछ साझा करेंगे. यह आयोजन पटना के चाणक्य होटल के उत्सव हॉल में किया गया है.

बता दें कि बिहार मं रियल सिंघम के नाम से मशहूर शिवदीप लांडे ने हाल में कई जिलों में ‘रन फॉर सेल्फ’ के बैनर तले काम कर रहे हैं. अभी तक उन्होंने किसी राजनितिक दल में शामिल होने से मना कर रखा है. लगभग एक महीने पहले चार मार्च को उन्होंने कहा था कि आने वाले समय में वह बिहार को बदलने के उद्देश्य से काम करेंगे. शिवदीप लांडे ने कहा था कि, मैं बिहार की दशा और दिशा को सुधरने के लिए निकला हूं. मैंने खाकी वर्दी छोड़ी है, लेकिन अंदर से आज भी खाकी में हूं. हमें अब सिर्फ बिहार को बदलने के लिए काम करना है.

गौरतलब है कि शिवदीप लांडे 2006 बैच के आईपीएएस अफसर रहे हैं. उन्होंने करीब 18 वर्षों तक सर्विस की और बीते साल 19 सितंबर 2024 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था तब उस समय लांडे पूर्णिया के आईजी के पद पर तैनात थे. बीते जनवरी 2025 में उनका इस्तीफा राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया था. आईपीएस की नौकरी छोड़ते हुए शिवदीप लांडे ने कहा था कि बिहार उनकी कर्मभूमि रही है और वह इसकी सेवा करते रहेंगे. हालांकि, शिवदीप लांडे ने नौकरी छोड़ने के पीछे का वास्तविक कारण नहीं बताया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि मंगलवार को वह क्या घोषणा करने वाले हैं.

homebihar

अपने राजनीतिक एजेंडे का खुलासा करेंगे शिवदीप लांडे, क्या नई पार्टी बनाएंगे?

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here