[ad_1]

इंदौर पुलिस ने 1 किलो सोना जब्त किया।
इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने बांक टांडा के कुख्यात खड़किया गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर शहर के अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर करीब एक दर्जन सुनारों से पूछताछ की गई, जिनमें से कई के पास से चोरी का करीब 1 किलो सोना जब्त किय
.
प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी की निगरानी में पुलिस ने दो टीमें बनाई थीं—एक टीम सुनारों से पूछताछ में जुटी रही, जबकि दूसरी ने जब्ती की कार्रवाई को अंजाम दिया।
तेजाजी नगर पुलिस ने सबसे पहले बांक टांडा निवासी खड़कसिंह उर्फ खड़किया को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथियों के साथ सूने घरों को निशाना बनाता था। उसके खुलासे के बाद गैंग के अन्य तीन सदस्यों को भी पकड़ा गया।
पुलिस के मुताबिक खड़किया गैंग तेजाजी नगर, राजेंद्र नगर और एरोड्रम क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
मनावर और छोटा सराफा के सुनार शामिल
गैंग से पूछताछ में मनावर के सुनार चेतन का नाम सामने आया, जो चोरी का सोना गलाकर बेचता था। उसकी निशानदेही पर छोटा सराफा के ज्ञानेन्द्र, गजेंद्र उर्फ बंटी, विकास, और नंदानगर के अन्य सुनारों से भी पूछताछ की गई। इनसे पुलिस ने करीब 1 किलो सोना बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और चोरी के सामान की पूरी रिकवरी को लेकर जांच जारी रखे हुए है।
[ad_2]
Source link



