Home मध्यप्रदेश E-rickshaw drivers burnt the effigy of the mayor’s representative in Dewas |...

E-rickshaw drivers burnt the effigy of the mayor’s representative in Dewas | देवास में ई-रिक्शा चालकों ने महापौर प्रतिनिधि का पुतला फूंका: एमआईसी से पार्षदों को हटाने का किया विरोध; तोमर को वापस पद देने की मांग – Dewas News

14
0

[ad_1]

महिला आरक्षण के नाम पर पद से हटाने का आरोप।

देवास में नगर निगम की एमआईसी में हुए बदलाव को लेकर विवाद गहरा गया है। सोमवार को सयाजी द्वार पर ई-रिक्शा चालक संगठन के सदस्यों ने महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल का पुतला फूंका। साथ ही उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

.

ये विरोध एक दिन पहले की गई कार्रवाई के खिलाफ है। नगर निगम महापौर गीता अग्रवाल ने महिला आरक्षण का हवाला देते हुए एमआईसी से अजय तोमर और राम यादव को हटा दिया था। उनकी जगह दो महिला पार्षदों को एमआईसी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

तोमर को वापस पद देने की मांग जय बजरंग ई-रिक्शा यूनियन के जिलाध्यक्ष लोकेन्द्र गुर्जर ने कहा कि ये कार्रवाई दुर्गेश अग्रवाल के कहने पर की गई है। उन्होंने बताया कि पार्षद अजय तोमर ने महिलाओं के सम्मान में अपनी बात रखी थी और विभाग की जानकारी मांगी थी। इसी कारण उन्हें पद से हटाया गया। संगठन की मांग है कि तोमर को फिर से एमआईसी का पद दिया जाए। गुर्जर ने चेतावनी दी कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here