Home मध्यप्रदेश Betul News: Two Accused Of A Gang That Cheated Crores By Selling...

Betul News: Two Accused Of A Gang That Cheated Crores By Selling Fake Gold Coins Arrested – Betul News

40
0

[ad_1]

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। बीजादेही थाना पुलिस ने देशभर में नकली सोने की गिन्नियां बेचकर ठगी करने वाले एक अंतर्राज्यीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली गिन्नियां और अन्य सामग्री बरामद की है।

Trending Videos

बैतूल जिले के बीजादेही थाना अंतर्गत पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए ऐसे अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो नकली सोने की गिन्नियों के सहारे देशभर के ग्रामीण इलाकों में लोगों को ठगता था। इस गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को 6 अप्रैल 2025 को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 250 नकली गिन्नियां, दो मोबाइल फोन और नकली आभूषण बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें- अवैध खनन को लेकर बुजुर्ग की हत्या, वाहन रोकने जेसीबी के सामने आ गया था वृद्ध, चार आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पांच अप्रैल को झिरियाडोह के जंगल क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा ग्रामीणों को असली बताकर नकली गिन्नियां ऊंचे दाम पर बेचने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी। फरियादी की शिकायत पर थाना बीजादेही में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 318(2), 338, 336(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस ने दो आरोपी रूप सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम झिरनापुरा, थाना सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम और अजीत राठौड़ (पारधी), उम्र 40 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10, जेल के पीछे, सिवनी मालवा, जिला नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया है।

Betul Crime News : देशभर में नकली सोने की गिन्नी बेचकर करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह बेनकाब, ब

ये भी पढ़ें-  लापरवाही ने ली अधेड़ की जान, पंडाल में काम करते वक्त गिरने से मौत, तीन पर केस दर्ज

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टैंड, मंदिर और ट्रेन स्टेशनों पर भोले-भाले लोगों से संपर्क कर उन्हें झांसे में लेता है। गिरोह पहले एक असली गिन्नी दिखाकर भरोसा जीतता है, फिर नकली गिन्नियों की बड़ी खेप सौंपकर ठगी करता है। यह ठगी आमतौर पर जंगलों या संचारविहीन इलाकों में होती है, जहां पकड़े जाने की संभावना कम रहती है। एक पीड़ित ने बताया कि उसे 90 हजार रुपये में नकली गिन्नियां थमा दी गईं, जिनमें से एक जांच में असली पाई गई थी, जिससे विश्वास बना। आरोपियों द्वारा लेन-देन में नकद राशि की मांग की जाती थी और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचा जाता था।

फिलहाल, गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई अंजाम दी गई। पुलिस का कहना है कि इस तरह की धोखाधड़ी मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में की जा चुकी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here