Home अजब गजब मेरठ हत्याकांड: जेल में बंद मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मेरठ हत्याकांड: जेल में बंद मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, रिपोर्ट आई पॉजिटिव

36
0

[ad_1]

Muskan
Image Source : INDIA TV/FILE
मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, पति सौरभ की हत्या मामले में जेल में है बंद

मेरठ: सौरभ हत्याकांड में जेल काट रही मुस्कान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है। यानी वो एक बच्चे की मां बनने वाली है। गौरतलब है कि मुस्कान अपने पति सौरभ की हत्या के मामले में जेल में बंद है। मुस्कान का प्रेमी साहिल भी यहीं बंद है।

बता दें कि ये हत्याकांड बेहद चर्चा में रहा था क्योंकि इसमें सौरभ नाम के शख्स की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े नीले ड्रम में भर दिए गए थे और ऊपर से सीमेंट डाल दिया गया था। इस मामले में सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को गिरफ्तार किया गया था।

सौरभ-मुस्कान की 6 साल की बेटी को लेकर हालही में सामने आई थी ये बात

हालही में ये खबर सामने आई थी कि सौरभ-मुस्कान की 6 साल की बेटी नाना-नानी के पास में है। लेकिन मृतक सौरभ का परिवार उसकी निशानी को अपने पास रखना चाहता है। मुस्कान की मां का कहना है कि उन्हें धेवती से भावात्मक स्नेह है। छह साल में अधिकांश वह उनके साथ ही रही है। वहीं सौरभ का भाई राहुल, इस मामले में कोर्ट जाने की बात कह रहा है। अब मां-पिता से दूर बेटी की परवरिश को लेकर संघर्ष तेज होता नजर जा रहा है।

छह साल की मासूम को यह नहीं पता है कि पिता सौरभ अब इस दुनिया में नहीं है। उसकी मां जेल में है। नाना-नानी से जब वह पूछती है कि मम्मी पापा कहां हैं? तो जबाव मिलता है कि वे लंदन चले गए, जब वह बड़ी हो जाएगी तो मिलने आएंगे। बच्ची उसी को सच मानकर अपनी दुनिया में खो जाती है। अब इस बच्ची की परवरिश को लेकर दुश्वारियां बढ़ती नजर आ रही हैं।

सौरभ के भाई राहुल राजपूत उर्फ बबलू का कहना है कि बेटे और भाई को खोने के सदमे से अभी परिवार उबर नहीं पाया है। हमारी (सौरभ) मां तो अब नींद की गोलियां लेकर ही सोती हैं। भाई की तस्वीर आंखों से हटती ही नहीं है। पीहू इस घर में आएगी तो मां को संबल मिलेगा। (इनपुट: मेरठ से हिमा अग्रवाल)



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here