Home अजब गजब प्रेमानंद महाराज हुए डीप फेक का शिकार, आश्रम ने नोटिस देकर दी...

प्रेमानंद महाराज हुए डीप फेक का शिकार, आश्रम ने नोटिस देकर दी हरकत करने वालों को चेतावनी

62
0

[ad_1]

Premanand Maharaj
Image Source : YOUTUBE/@BHAJANMARG
प्रेमानंद जी महाराज

वृंदावन: आध्यात्मिक गुरू प्रेमानंद जी महाराज डीप फेक का शिकार हुए हैं। आजकल उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनमें उनकी आवाज और उपदेशों को मनचाहे तरीके से बदलकर उसका इस्तेमाल किया जा रहा है। इन वीडियोज में प्रेमानंद जी महाराज की आवाज में पूजा-श्रंगार का सामान बेचते हुए या फिर किसी बिजनेस एक्टिविटी को प्रमोट करते हुए दिखाया जा रहा है और उससे फायदे की बात कही जा रही है।

आश्रम ने जताई आपत्ति

वायरल डीप फेक वीडियोज पर प्रेमानंद महाराज की तरफ से ऐतराज जताया गया है। उनके आश्रम श्रीहित राधा केलि कुंज परिकर ने एक नोटिस देकर ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि वो ऐसी हरकत न करें। ऐसे वीडियोज़ न बनाएं। न ही उसे शेयर करें। आश्रम का कहना है कि प्रेमानंद महाराज की गरिमा को बनाए रखें।

श्री हित राधा केलि कुंज परिकर श्रीधाम की तरफ से कहा गया, ‘आप सभी को सूचित व सावधान करना है कि वर्तमान में कई लोग पूज्य गुरुदेव श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज की वाणी व उपदेशों को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के माध्यम से अन्य भाषाओं में परिवर्तित करके या मनमाने ढंग से प्रस्तुत कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर डाल रहे हैं, जो कि बिल्कुल ही मर्यादा व कानून के खिलाफ है। अतः आप सभी से प्रार्थना व निवेदन है कि पूज्य महाराज जी की वाणी की गरिमा उनकी मूलभूत भाषा शैली में ही बनी रहे इसलिए कोई भी AI का प्रयोग कर ऐसी वीडियोज ना बनाएं, ना समर्थन करें, या ना ही कहीं शेयर करें।’

गौरतलब है कि स्वामी प्रेमानंद की समाज में बहुत प्रतिष्ठा है। उनकी वाणी और उनके उपदेशों को करोड़ों लोग सुनते हैं और लाखों लोगों के जीवन में सुधार भी आया है। AI के माध्यम से उनके उपदेशों को बदलकर सोशल मीडिया पर डालना बेहद निंदनीय है।



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here