Home मध्यप्रदेश Poetry conference in Ashoknagar on the eve of Ramnavami | रामनवमी की...

Poetry conference in Ashoknagar on the eve of Ramnavami | रामनवमी की पूर्व संध्या अशोकनगर में कवि सम्मेलन: गांधी पार्क में गूंजी काव्य रचनाएं; सुधीर गुप्ता ने सुनाया ‘दर्द मर्द को होता है’ – Ashoknagar News

14
0

[ad_1]

अशोकनगर में रामनवमी की पूर्व संध्या पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से गांधी पार्क में भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम की आरती के साथ हुआ, जिसके बाद वरिष्ठ कवि दूधनाथ मधुकर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

.

वरिष्ठ कवि सुधीर गुप्ता के संचालन में आयोजित इस कवि सम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों ने सभी कवियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में कवियों ने हास्य, श्रृंगार, वीरता, बलिदान और भक्ति से जुड़ी विविध रचनाएं प्रस्तुत कीं।

जगदीश शर्मा के भक्ति गीत, दूध नाथ के सैनिक बलिदान गीत और बिरथरे की देशप्रेम रचनाओं को श्रोताओं ने भरपूर सराहा। दिनेश जैन और एलएन सोनी की हास्य रचनाएं, महेश श्रीवास्तव का व्यंग्य तथा सुधीर गुप्ता की रचना ‘दर्द मर्द को होता है’ ने भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

देर रात तक चले इस कवि सम्मेलन में श्रोताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी कवियों को सम्मान पट्टिका और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। विश्व हिंदू परिषद के डॉ. दीपक मिश्रा ने कवियों की सराहना करते हुए सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here