Home अजब गजब Indian Idol 15 Winner: मानसी घोष बनीं विजेता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ...

Indian Idol 15 Winner: मानसी घोष बनीं विजेता, चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिला 25 लाख का कैश प्राइज

39
0

[ad_1]

Manasi Ghosh
Image Source : INSTAGRAM
इंडियन आइडल 15 की मानसी घोष

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ का सफर आज खत्म हो गया है। इस सीजन को अपना विनर मिल गया है, जिनका नाम है मानसी घोष। मानसी घोष को इस सीजन की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार और नई कार भी मिली है। इतनी ही नहीं मानसी घोष इसके पहले ‘सुपर सिंगर’ की पहली रनर-अप भी रह चुकी हैं। शो के पहले रनरअप शुभोजीत चक्रवर्ती बनें तो वहीं दूसरी रनरअप स्नेहा शंकर रहीं। बता दें इस शो ने लगभग चार महीने तक दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

मानसी घोष हुई इमोशनल

फाइनल में तीन बेहतरीन फाइनलिस्ट मानसी घोष, शुभोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर के बीच ट्रॉफी के लिए जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। तीनों ने अपनी आवाज से सभी का दिल जीत लिया, लेकिन विनर मानसी घोष बनीं। इस सीजन को जीतते ही मानसी इमोशनल हो गईं और अपनी फैमिली को स्टेज पर बुलाया। इस दौरान जज ने मानसी की तारीफ करते हुए उन्हें आशीर्वाद भी दिया।

 



[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here