[ad_1]

दतिया के गोंदन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। बागुर्दन गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास पांच लोगों ने एक युवक को जबरन कार में बंद कर न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसकी जेब से नकदी लूटकर उसे सड़क किनारे फेंक दिया। घटना 31 मार
.
कार में बंद कर की पिटाई
पीड़ित विजय सिंह जाटव, जो भिंड जिले के दबोह कस्बे के गौतम नगर का रहने वाला है, घटना की रात हनुमान मंदिर के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान मुरारी यादव, अरविंद उर्फ मझले, शिवम उर्फ हल्के यादव, शिशुपाल उर्फ फट्टी और बृजेंद्र सिंह यादव ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने उसे जबरन एक कार में बिठाया और दरवाजे लॉक कर दिए।
इसके बाद कट्टे के बट से उसकी बेरहमी से पिटाई की गई और जेब में रखे 13,190 रुपए लूट लिए गए। हमलावरों ने घायल विजय को कार से बाहर फेंककर फरार हो गए।
पहले पंचायत, फिर दर्ज हुआ मामला
घटना के बाद पीड़ित विजय सिंह ने पहले आरोपियों के साथ आपसी समझौते की कोशिश की। कई बार पंचायतें हुईं, लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो वह पुलिस के पास पहुंचा। गोंदन थाना पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
गोंदन थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है
[ad_2]
Source link



