Home मध्यप्रदेश Young man commits suicide by hanging himself in Bhopal: VIDEO | भोपाल...

Young man commits suicide by hanging himself in Bhopal: VIDEO | भोपाल में युवक ने फांसी लगाकर जान दी…VIDEO: बोला- पत्नी और उसका परिवार मेरी मौत का जिम्मेदार, 4 साल पहले की थी लव मैरिज – Bhopal News

26
0

[ad_1]

भोपाल के अशोका गार्डन में अभिषेक बचले ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गले में फंदा लगाकर उसने एक वीडियो बनाया। वीडियो में उसने कहा कि पापा मुझे माफ कर देना, मेरे से बहुत बड़ी गलती हो गई है। मेरी मौत का जिम्मेदार मेरे घर परिवार में कोई नहीं है, बस काजल (

.

मेरी यह हालत कर दी की आज मुझे सुसाइड करना पड़ रही है। मैं मर रहा हूं,…मुझे माफ कर देना हमेशा के लिए जा रहा हूं। घटना शुक्रवार की रात की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड से पहले उसने वीडियो बनाकर अपने वॉट्सऐप स्टेटस पर अपलोड किया था।

अभिषेक बचले (24) पुत्र मारूति बचले निवासी इंडस्ट्रीयल एरिया अशोका गार्डन ट्रक ड्राइवरी करता था। उसके पिता मारूति बचले ने बताया कि बेटा शुक्रवार को घर लौटा था। वह कई-कई दिन में लौटता था। शनिवार की शाम तक सब ठीक था, रात के समय अचानक परिजनों ने उसके वॉट्सऐप स्टेटस को देखा। बेटा गले में फंदा लगाए, सुसाइड के कारण बता रहा था।

चार साल पहले की थी लव मैरिज

मारूति का कहना है कि बेटे ने चार साल पहले लव मैरिज थी। चरित्र शंका के चलते बेटे और पत्नी में आए दिन विवाद होते थे। शादी के बाद हमें बहू से जुड़ी कई जानकारियां मिलीं। हालांकि शादी हो चुकी थी लिहाजा बेटा इसे हर हाल में निभाना चाहता था। लेकिन बहू उससे झगड़ती रहती थी। बहू के कारण ही बेटे की जान गई है।

थाना प्रभारी बेले जांच में होगा खुलासा

टीआई हेमंत श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में फिलहाल मर्ग कायम किया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के मोबाइल फोन का परीक्षण कराएंगे। परिजनों के डिटेल बयानों को दर्ज किया जाएगा, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई तय करेंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here