Home मध्यप्रदेश Three-day program on BJP Foundation Day | भाजपा स्थापना दिवस पर तीन...

Three-day program on BJP Foundation Day | भाजपा स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम: कार्यकर्ता घरों पर पार्टी का झंडा लगाकर सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे सेल्फी – Satna News

37
0

[ad_1]

सतना में भाजपा स्थापना दिवस को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होने जा रही है। जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद पांडेय के अनुसार इस आयोजन के लिए जिला स्तर पर 4 सदस्यीय टीम बनाई गई है। मंडल स्तर पर भी अलग टीमें गठित की गई हैं।

.

6 अप्रैल को जिला भाजपा कार्यालय को रंगोली और रोशनी से सजाया जाएगा। ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। कार्यालय में एक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें 1980 से 2024 तक के जिलाध्यक्षों की तस्वीरें और महत्वपूर्ण घटनाओं के छायाचित्र प्रदर्शित किए जाएंगे।

#BJP4viksitBharat टैग कर सेल्फी लेंगे कार्यकर्ता अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाएंगे। इसके साथ सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया स्टेटस पर #BJP4viksitBharat टैग के साथ शेयर करेंगे।

बूथ रैली निकाली जाएगी 7 अप्रैल को बूथ स्तर पर सभी प्राथमिक सदस्य एकत्रित होंगे। भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद बूथ रैली निकाली जाएगी।

8 और 9 अप्रैल को जिले की प्रत्येक विधानसभा में सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन होगा। इन सम्मेलनों में जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी वक्ता के रूप में शामिल होंगे।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here